कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले विश्वकप के सबसे बड़े मुकाबले में से एक भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले टीम इंडिया बड़ा झटका लगा है और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब इस मैच से बाहर हो गए है। हार्दिक पांड्या विश्वकप के 17वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 9वें ओवर में चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा और फिर पूरे पारी के दौरान वो फील्ड से बाहर ही रहे।
ये भी पढ़ेंः 6 साल बाद नए अवतार में दिखे किंग कोहली
ये भी पढ़ेंः Worldcup-2023 न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन हराया
दरअसल हार्दिक अपने ओवर के तीसरे गेंद पर बॉल रोकने के लिए पैरों का इस्तेमाल कर रहे थे तभी उनका पैर मुड़ गया जिसके बाद उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा।पैर में चोट लगने बाद हार्दिक बोलिंग करने के लिए कोशिश करना चाहे लेकिन गंभीर चोट की वजह से वो ऐसा करने में नाकामयाब रहे और फिर फिजोयो के साथ ड्रेसिंग रूम में लौट गए।जिसके बाद विराट कोहली ने उनके ओवर के बचे हुए 3 गेंद फेंकी।
मैच के दौरान दूसरी पारी में हार्दिक को लेकर अच्छी खबर आई कि वो बैटिंग करने मैदान पर आएंगे लेकिन कोहली के शतक और शुभमन गिल की फिफ्टी के बाद उनका बैटिंग का नौबत ही नहीं आया। औए अब खबर आ रही है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकबाले से बाहर हो गए है।
बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा है की हार्दिक पुणे से बेंगलुरु रिकवरी के लिए जा रहे है जहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उनका उपचार होगा और वो टीम के साथ धर्मशाला भी नही जाएंगे। बयान में आगे कहा गया कि पांड्या मेडिकल टीम की निगरानी में आराम करेंगे और अब वो सीधे 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम से जुड़ेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi