नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में IAS-IPS अफसरों ( IAS Officers) के तबादलों का दौर लगातार जारी है। समय समय पर किसी न किसी डिपार्टमेंट में अधिकारी के ट्रांसफर की खबरें आती ही रहती हैं। मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ) अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग का नोएडा प्राधिकरण में ट्रांसफर किया गया है। अन्नपूर्णा गर्ग को प्राधिकरण में एसीईओ बनाकर भेजा गया है। अन्नपूर्णा यूपीएसआरटीसी ( यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम) की एडिशनल एमडी ( अन्नपूर्णा गर्ग) एडिशनल एमडी के पद पर तैनात थीं। इनकी गिनती भी तेज तर्रार अफसरों में की जाती है।
कौन हैं अन्नपूर्णा गर्ग?
अन्नपूर्णा गर्ग हरियाणा राज्य के फरीदाबाद के रहने वाली हैं। इन्होंने अपनी 10 वीं की पढ़ाई गीता कॉन्वेंट स्कूल ( Geeta Convent School) से और 12 वीं एमवीएन सेक्टर 17 से की है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अन्नपूर्णा गर्ग के पिता राजेंद्र गर्ग बिजनेसमैन हैं, मां मीना गर्ग हाउस वाइफ हैं। अन्नपूर्णा गर्ग ने सिविल सेवा एग्जाम 2015 में 68 वीं रैंक से पास किया था। उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता हाथ लगी थी।