ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में फ्लैट मालिक से बदसलूकी करने वाले गार्ड और सुपरवाइज़र के खिलाफ Facilty ने कड़ा ऐक्शन लिया है। 2 सुपरवाइज़र और एक गार्ड को नौकरी से तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया है। वहीं सिक्योरिटी अफ़सर को भी एक हफ़्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Noida: पुलिस कमिश्नर ने कई चौकी इंचार्ज पर गिराई गाज़
ये भी पढ़ें: Noida से गाज़ियाबाद..टेंशन फ्री..क्योंकि चलने वाली है..
गार्ड ने इस पर एतराज जताया था और परमिशन की बात कहने लगा। शायद गार्ड को ये पता नहीं होगा कि गेट के अंदर सामान लाने के लिए फ्लैट मालिक को किसी के इजाजत की जरुरत नहीं होती। इसी बात पर बहस शुरू हुई और गेट पर मौजूद दो-तीन गार्ड A टावर में रहने वाले पिता-पुत्र से बदसलूकी पर उतर आए। इस तरह की वारदात पहले भी हो चुकी है। लेकिन Facilty के इस कदम की तारीफ़ हो रही है।