Noida में इस सोसायटी के लोगों ने खोला बिल्डर के खिलाफ मोर्चा..

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी ख़बर आ रही है जहां अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) के लोगों ने ही बिल्डर कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि बिल्डर कंपनी द्वारा सोसायटी के बाहर मुख्य सड़क पर मौजूद पेड़ों की छटाई के नाम पर कई पेड़ों को काट दिया गया है। पेड़ों की कटाई देख सोसाइटी के लोगों ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ेंः Supertech EV1: स्वच्छता की ओर बढ़ते क़दम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंःNoida: 4000 में से सिर्फ 600 लोगों को मिला घर..लोगों का फूटा गुस्सा

सोसाइटी वासियों का कहना है कि जहां पर्यावरण को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा पेड़ पौधे लगाने की अपील कर रही है, वहीं बिल्डर प्रबंधन द्वारा अनैतिक रूप से पेड़ों की कटाई की जा रही है। हाल यह है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा वन विभाग को भी शिकायत दर्ज की गई है इसके बाद भी बिल्डर की मनमानी जारी है।
सोसायटी के निवासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में स्थित अजनारा होम्स सोसायटी के निवासियों द्वारा पेड़ों की कटाई के खिलाफ सोसायटी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। सोसायटी वासियों का कहना है कि सोसायटी के आसपास मौजूद हरे भरे पेड़ों को छटाई के नाम पर बिल्डर प्रबंधन द्वारा काट दिया गया है. जिससे सोसायटी के आसपास की सुंदरता तो खत्म हो ही गई है। साथ ही पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। सोसायटी वासियों की शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वन विभाग को भी पत्र लिखा लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और बिल्डर लगातार पेड़ों को काट रहा है। सोसायटी वासियों का कहना है कि अगर बिल्डर के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जाता है तो सोसायटी के निवासी और बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
बिल्डर प्रबंधन की मनमानी से परेशान है सोसायटी के निवासी
अजनारा होम्स सोसायटी में रहने वाले निवासी बिल्डर प्रबंधन की मनमानी से बेहद परेशान हैं। यहां पर रहने वाले अनुज कुमार ने बताया कि सोसायटी के आसपास मुख्य मार्गों पर तमाम हरे भरे पेड़ों को छटाई के नाम पर बिल्डर कंपनी द्वारा काट दिया गया है। जिससे न सिर्फ सोसायटी की सुंदरता खराब हो रही है बल्कि आसपास पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है।
प्रबंधन द्वारा नहीं उठाया गया कोई कदम
प्राधिकरण ने वन विभाग को भी एक्शन के लिए पत्र लिखा था लेकिन बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं दूसरे निवासी राहुल कुमार बताते हैं कि बिल्डर सोसाइटी में लगातार कंस्ट्रक्शन का काम जारी रहता है। जिससे ना तो घरों में रहने वाले लोग आराम से रह पाते हैं ना ही परिवार में मौजूद बच्चे अपनी पढ़ाई ढ़ंग से कर पा रहे हैं। दिनभर सोसाइटी में कंस्ट्रक्शन कार्य की वजह से शोर होता रहता है।
बिल्डर से नहीं हो पा रहा संपर्क
पेड़ों की कटाई को लेकर जहां सोसायटी के निवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं जब इस मामले में सोसायटी का रखरखाव कर रहे बिल्डर प्रबंधन के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया और कोई भी इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi