कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West: अभी तक आपने बदमाशों,चोरों और लुटेरों के गैंग के बारे में सुना होगा लेकिन अब ग्रेटर नोएडा ने डॉग लवर्स गैंग के नाम से नई गैंग खड़ी हो गई है जो कुत्तों के खिलाफ लड़ने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल लेते हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi:कनॉट प्लेस का मालिक कौन? करोड़ों रुपए कौन वसूलता है?
ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रीन्स 2 (Panchsheel Greens2) सोसायटी की है जहां पार्क में टहल रहे बच्चों पर कुत्तों ने अटैक कर दिया। जब वहां मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की तब डॉग लवर्स का गैंग उनके खिलाफ खड़ा हो गया। इस बीच बहसबाज़ी शुरू हो गई। यही नहीं डॉग लवर्स में एक मेजर अपना ड्रेस पहन कर उनके बीच आ गया और अभद्रता करते हुए धमकी दे डाली की उनका पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
ये भी पढ़ें: 2 हजार के नोट बदलने की आख़िरी तारीख़..याद है या भूल गए ?
मामला बढ़ता देख सोसायटी के लोग तुरंत ही विसरख कोतवाली पहुँचे और डॉग लवर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मदद हर संभव मदद करने का आश्वासन सोसायटी के लोगों को दिया। सोसायटी में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया कि वो डॉग लवर्स की वजह से अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते है और जब भी कभी कुत्ते किसी काटते है तो ये गैंग उनका साथ देने के बदले सोसायटी के लोगों का ही विरोध करना शुरू कर देता है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली एनसीआर में कुत्तो का अटैक काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसकी वजह से आम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसीलिए लोगो ने ऐसे कुत्ते प्रेमियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।