क्रिकेट World Cup से पहले मैच फिक्सिंग पर बड़ा खुलासा

क्रिकेट WC
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है । 2021 एमिरेट्स टी-10 लीग के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिए कई खिलाड़ियों, अधिकारियों और कुछ भारतीय टीम मालिकों पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगे है।

ये भी पढ़ें: Bike Race: 370 की रफ्तार भरेंगे 80 बाइकर्स..रफ्तार और रोमांच की पूरी डिटेल

pic-social media

फिक्सिंग में कुल 8 लोगों पर आरोप लगे हैं जिनमे दो भारतीय सह मालिक पराग संघवी और कृष्ण कुमार हैं। ये दोनों टीम पुणे डेविल्स के सह मालिक हैं भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने वाला तीसरा एक बल्लेबाजी कोच सन्नी ढिल्लों है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चेस का नया ‘बादशाह’ कौन ?

यही नहीं इस फिक्सिंग में बांग्लादेश के तरफ से इंटरनेशनल मैच खेल चुकेपूर्व टेस्ट बल्लेबाज नासिर हुसैन पर भी लीग की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे हैं।जिन अन्य लोगों को निलंबित किया गया है उनमें बल्लेबाजी कोच अजहर जैदी, यूएई के घरेलू खिलाड़ी रिजवान जावेद और सालिया समन और टीम मैनेजर शादाब अहमद शामिल हैं।

दरअसल आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए ईसीबी ने नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी (DACO) के रूप में नियुक्त किया था और उनकी तरफ से यह आरोप लगाए गए है कि आईसीसी तरफ से जारी किए गए इस बयान में संघवी पर मैच के परिणामों और अन्य चीजों पर सट्टा लगाने के साथ जांच में एजेंसी के साथ सहयोग ना करने का आरोप लगा है. वहीं बल्लेबाजी कोच सन्नी ढिल्लों पर मैच फिक्स करने का प्रयास करने के आरोप हैं. इसके अलावा कृष्ण कुमार पर DACO से तथ्यों को छिपाने के आरोप हैं.

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket