Noida में धूम मचाने वाला है इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल
Jyoti Shinde,Editor
1 अक्टूबर 2023 ..तारीख नोट कर लीजिए। क्योंकि इस दिन..या यूं कहें आपके चहेते देश-विदेश के कलाकार आपको म्यूजिक की धुन पर थिरकने को मजबूर कर देंगे। जी हां ठीक सुना आपने..म्यूजिक और डांस का ऐसा धमाल मचेगा कि आप भी बिना थिरके नहीं रह पाएंगे।
नोएडा में होने जा रहा है अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल। इंटरनेशनल म्यूजिक डे के मौके पर surzing flux ऐक ग्रैंड म्यूजिक इवेंट ऑर्गेनाइज़ करने जा रहा है।
म्यूजिक फेस्टिवल की शान बढ़ाएंगे बिग बॉस ओटीटी के विनर एलविश यादव। आपको अपने गाने और बिट्स पर नाचने के लिए म्यूजिक फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे SDEE &vkey, लव कटारिया, फाजिलपुरिया , सनी यदुवंशी समेत तमाम कलाकार स्टेज पर मौजूद रहेंगे।
म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन यूनिटेक गोल्फ कंट्री क्लब नोएडा सेक्टर 96 में होगा। इस म्यूजिक फेस्टिवल में 20 हजार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है और करीब 12 घंटे तक होगा नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट और धमाल।
म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लोगों को खाने-पीने की भी पूरी सुविधा मिलेगी। म्यूजिक फेस्टिवल में टिकट की तीन कैटेगरी हैं प्लैटिनम, गोल्ड और जनरल।
म्यूजिक फेस्टिवल दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चलेगा।
यह म्यूजिक फेस्टिवल म्यूजिक की पावर से जुड़ने का सबसे खास और अनोखा मौका है। जहां आप भी अपने परिवार, दोस्तों के साथ इस ग्रैंड शो का हिस्सा बन सकते हैं। अगर आप बिजनेस के लिहाज से इस शो से जुड़ना चाहते हैं तो भी आपका स्वागत है।
तो देर किस बात की..शो के बारे में और डिटेल जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर Contact कर सकते हैं।
FOR MORE DETAIL GO THROUGH THE LINK BELOW
file:///C:/Users/jyoti/Downloads/01-10-2023SurgZilla%20Sponsorship%20%20(4).pdf