hill sation

वृंदावन के नज़दीक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन

बिजनेस
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मथुरा के पास बसे वृंदावन को भगवान श्री कृष्ण की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। हर साल पूरे देश समेत विदेशों से भी भगवान श्री कृष्ण के भक्त यहां दर्शन करने आते हैं। आप भी परिवार सहित न जानें कितनी बार यहां आए होंगें। लेकिन क्या आपको पता है कि श्री कृष्ण के नगरी के पास में एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन भी हैं। ऐसे में यदि आप वृंदावन घूमने परिवार या दोस्तों के साथ आए हैं तो इसके आसपास के कुछ हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं, ये शायद आपके लिए न्यू एक्सपीरियंस साबित हो।

विकास नगर
विकास नगर हिल स्टेशन वृंदावन से मात्र 398 किलोमीटर दूर है। ये गांव अलकनंदा नदी के किनारे बसा है। यहां आकर आप हिमालय की खूबसूरत नजारों को साफ देख सकते हैं। यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़, साफ नीली झीलें आपका मन मोह लेंगी। वहीं, आप यहां अशोक रॉक, आसन बैराज और शनि धाम जैसी जगहों में जाने का मजा भी उठा सकते हैं।

Pic: Social Media

कसौली
वृंदावन में कसौली 467 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां जाने में आपको 8 घण्टे तक का समय लग सकता है। लेकिन आपको यहां पहुंचते ही अलग ही शांति का अहसास होगा। कसौली को मिनी शिमला के नाम से भी जाना जाता है। यहां आने के बाद आप क्राइस्ट चर्च, बाबा बालक नाथ मंदिर, मॉल मार्ग जैसी बेहतरीन जगह घूम सकते हैं।

Pic: Social Media

मसूरी हिल स्टेशन
जब हिल स्टेशन की बात हो तो मसूरी का नाम तो सबसे पहले ही जुबां पर होता है। यदि आप वृंदावन आए हैं, तो मसूरी आपको केवल 412 किलोमीटर पड़ेगा। यहां आकर आप ट्रेकिंग के साथ फोटोग्राफी का भी मजा ले सकते हैं। मसूरी में आकर केम्प्टी फॉल्स, गन हिल प्वाइंट, लाल डिब्बा, कंपनी गार्डर और ज्वाला की के मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों में जा सकते हैं।

Pic: Social Media