उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida Society: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी(Gaur City) में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर आ गई है। गौड़ सिटी-1 के फर्स्ट एवेन्यू में एओए अध्यक्ष सपन रस्तोगी और मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सोसायटी में ई वीकल को बढ़ावा देने के लिए पहले चरण में हम लोगों ने एक ही ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाया है। यह 30 किलोवॉट का है। इस चार्जिंग स्टेशन से एक बार में दो बाइक या स्कूटी और दो कार चार्ज हो सकती हैं। एक कार को चार्ज होने में करीब तीन घंटे लगते हैं। सोसाइटी में ऐसे स्टेशन तीन से चार जगह लगाने का प्लान है। पहले चरण में एक ही जगह लगाया है। जल्द ही और जगह भी लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida में सस्ती मिलेंगी दुकानें..पढ़िए कब आ रही है स्कीम?
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: NCR के लोगों के लिए बड़ी खुशख़बरी आ गई..देखिए वीडियो
शहर में फैले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ये पहल की गई है। साथ ही लोगों को ई वीकल इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गौड़ सिटी-1 फर्स्ट एवेन्यू, गौड़ सौन्दर्यम, अरिहंत अंबर और अन्य कई सोसाइटियों में ये स्टेशन लगे हैं।
यहां लगाए गए हैं ई-चार्जिंग स्टेशन
गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में प्रबंधन और एओए के प्रयास से मेन गेट के पास दो चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। सोसाइटी में काफी परिवार रह रहे हैं। वर्तमान में करीब 20 परिवारों के पास चार पहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी हैं, जबकि दोपहिया वाहनों की संख्या काफी अधिक है। एओए अध्यक्ष आरके गुप्ता और ट्रेजरार बिजेंद्र बंसल ने बताया कि परिसर में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की संख्या को कम करने के लिए लोगों से ई-वीकल को लेने की अपील की जा रही है। इससे प्रदूषण को कुछ हद तक कम कर सकते हैं। ऐसे में दोनों स्टेशन पर चार पहिया और दोपहिया वाहन चार्ज हो रहे हैं।
तीन स्टेशन लगाने की है योजना
ग्रेनो वेस्ट की अरिहंत अंबर सोसाइटी में एओए सेक्रेटरी अमित गुप्ता ने जानकारी दी कि सोसायटी में अभी एक ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है। इसमें 70 किलोवॉट का फास्ट और 30 किलोवॉट का स्लो चार्जर है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए पहले चरण में ही स्टेशन लगाया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए निवासियों ने दस रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज लिया जाता है। चार्जिंग स्टेशन पर 45 से 50 मिनट में गाड़ी चार्ज हो जाती है। हम स्टेशकन की संख्या को आगे बढ़ाकर तीन तक करेंगे।
ईवी के लिए देना होगा सर्विस चार्ज
ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी- 2 सोसाइटी में इलेक्ट्रिक कार चार्ज चार्जिंग स्टेशन लगाया गया हैं। आरडब्ल्यूए से आलोक साध ने बताया कि सरकार की समावेशी योजना क्लीन एनर्जी और ग्रीन एनर्जी को साकार करने के लिए सोसायटी में आरडब्ल्यूए ने ईवी चार्जिंग स्टेशन लगवाया है। यहां अभी तीन इलेक्ट्रिक कार हैं। सोसाइटी के गेट नंबर एक पर एक ही चार्जिंग पॉइंट है। गाड़ी चार्ज करने पर 7 रुपये यूनिट बिजली और 16 रुपये प्रति घंटे का सर्विस चार्ज चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली कंपनी लेगी। इलेक्ट्रिक कार को सड़क पर दौड़ाने पर 1.15 रुपये पर किमी का खर्च पड़ेगा। एक कार को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। चार्जिंग स्टेशन को और विकसित कर दो और तीन पहिया वाहनों के भी चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi