vastu tips

Vastu Tips: घर के सामान की बदल लें दिशा..आएगी खुशहाली

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Vastu Tips: मान्यता के अनुसार वास्तु से जुड़े नियमों की अनदेखी करने पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं घर में हर एक चीज जैसे कि किचन, घर का मंदिर, बाथरूम को भी वास्तु के अनुसार ही होने चाहिए.
यदि आप ये काम करते हैं तो घर में शुभता के साथ सकारात्मकता बनी रहती है, ये आपके घर में सुख-समृद्धि को लेकर आएगी और घर के हर एक व्यक्ति तरक्की करेंगे. वहीं ज्यादातर लोग स्टोर रूम से जुड़े वास्तु (Vastu) को अक्सर अनदेखा या नजरअंदाज कर सकते हैं.

ईशान कोण
याद रखें कि कभी भी ईशान कोण में स्टोर रूम न हों. यदि आपके घर में भी ऐसा है तो इसे तुरंत ही बदल लें. वरना इसका सारा बुरा प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है. घर की उत्तर और पूर्व के बीच ईशान कोण होता है.

यह भी पढ़ें: Goddess Lakshmi: इन 5 राशियों पर रहती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

स्टोर रूम की दिशा कैसी होनी चाहिए
स्टोर रूम की दिशा का ध्यान रखें इसे पूर्व दिशा में बिल्कुल न रखें. यदि ऐसा होता है तो नेगेटिविटी और परेशानियां घर में रहती है और यदि आपका स्टोर रूम इन दिशा में पहले से बना है तो आपको वास्तु नियम के अनुसार ही उपाय को मानना चाहिए.

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News