रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के दिवालिया होने से यहां प्लैट खरीदने वालों की चिंता बढ़ गई है। हर कोई अपने फ्लैट को लेकर फिक्रमंद है। जिनकी रजिस्ट्री हो चुकी है उन्हें तो बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। लेकिन जिनकी रजिस्ट्री नहीं हुई है उनके सामने सबसे बड़ी समस्या फ्लैट बचाने को लेकर है। ऐसे में सुपरटेक की वेबसाइट पर फॉर्म CA उपबल्ध है जिसे इस लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म तक पहुंच सकते हैं।
https://www.supertechclaims.com/claims/index.php
लेकिन सबसे पहले आपको अपने आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा जो नीचे दिए गए तमाम जरूरी कागजात की स्कैन कॉपी जिप फाइल बनाकर डॉलनी होगी
फॉर्म के लिए जरूरी दस्तावेज
- बिल्डर बायर एग्रीमेंट
2) अलॉटमेंट लेटर
3) अकाउंट स्टेटमेंट कंपनी का
4) बैंक स्टेटमेंट
5) पेमेंट रिसिप्ट
6) पोजेशन लेटर
7) इसके अलावा कोई और प्रूफ हो
इसके अलावा सोसायटी के फ्लैट ऑनर और एसोसिएशन से जुड़े सुमित सक्सेना ने अपने यूट्यूब चैनल पर फॉर्म की सभी बारिकियों को समझाया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान और समझ सकते हैं।
READ;- Supertech insolvency, Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech limited