Greater Noida को मिलेगा एक्सप्रेसवे का तोहफ़ा

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Greater Noida Gautam Buddha Nagar Hapur Expressway: ग्रेटर नोएडा को जल्द बड़ी ख़ुशख़बरी मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान – 2041 में तकरीबन एक 100 मीटर से भी ज्यादा चौड़ा 26 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पर काम चल रहा है। जो जल्द ही अंतिम रूप ले लेगा।

ये भी पढ़ें: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 5 से ज्यादा बच्चे घायल

pic-social media

ये एक्सप्रेसवे बोड़की के जीटी रोड की तरफ से होते हुए जारचा और हापुड़ तक बनाया जाएगा। वहीं, इसके दोनों ओर रेजिडेंशियल स्कीम और इंडस्ट्री के सेक्टर बसाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में फेज 2 मास्टर प्लान 2041 पर फिलहाल सहमति बन गई है। वहीं, प्लानिंग विभाग ने फेज टू को डेवलप करने के लिए प्लान बनाना अभी से ही शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा से लेकर के हापुड़ तक डेवलपमेंट करने के लिए 105 मीटर सड़क बनाने की प्लानिंग बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: सितंबर में थम जाएगी दिल्ली की रफ़्तार..स्कूल-कॉलेज होंगे बंद!

ये सड़क तकरीबन 26 किलोमीटर लंबा और 105 मीटर तक का चौड़ा होगा। ये ग्रेनो फेस 2 के विकास में सबसे मुख्य रोड माना जाएगा। इसके दोनों ही ओर हॉस्पिटल, स्कूल, इंडस्ट्रियल सेक्टर सहित रेजिडेंस सेक्टर बसाए जाएंगे।

इससे पहले भी बनी थी रोड बनाने की प्लानिंग
ग्रेटर नोएडा की कमर्शियल बेल्ट से लेकर जारचा तक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने वर्ष 2011 – 2012 में 11 गांव के किसानों से सीधे जमीन खरीदी थी। जमीन को खरीदने पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने करीब 2,500 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन ग्रेटर नोएडा फेज 2 के डेवलपमेंट के मास्टर प्लान को मंजूरी नहीं मिलने के कारण ये हाईवे प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था। इसके लिए ग्रेनो अथॉरिटी ने बोडाकी, दतावली, नई बस्ती उर्फ फूलपुर, बेरंगपुर, खटाना, मिलक, उपरालसी, गुलावठी खुर्द, मुढ़ीयानी और जारचा सहित 11 गांव के किसानों से सीधा बैनामा से जमीन की खरीद फरोख़्त की थी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi