राजस्थान में गहलोत सरकार का क्या है मास्टर स्ट्रोक..जानिए

राजस्थान
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Annapurna Food Packet Scheme On Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना से एक करोड़ लोगों से जुड़े 5 करोड़ लोगों को साधे लाभ मिलेगा। सीएम गहलोत बिड़ला ऑडिटोरियम में हो रहे समारोह में निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को लॉन्च किया। सभी जिला ब्लॉक मुख्यालयों और राशन की 25 हजार दुकानों पर भी इसकी शुरुआत की गई। आयोजित समारोहों में पात्र लोगों को मुफ्त में फूड पैकेट बांटे गए।

ये भी पढ़ेंः राजस्थान की जनता का मूड क्या है..CNX के सर्वे में बड़ा ख़ुलासा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः CM योगी 5 साल में यूपी को कहां पहुंचाएंगे..जानिए सीक्रेट टिप्स

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा- लोकतंत्र में सोशल सिक्योरिटी देने और लोगों के भले की स्कीम चलाना सरकारों की डयूटी है। हम सोशल सिक्योरिटी की स्कीम्स देकर कोइ अहसान नहीं कर रहे, यह हमारी डयूटी है। सीएम ने कहा 1 करोड़ 83 लाख परिवारों में से 1 करोड़ 80 लाख परिवारों ने महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाकर गारंटी कार्ड लिए हैं। साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि इस दूसरे फेज में एक करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे मोदी जी ने उज्जवला योजना शुरू की। पूरे देश में फोटो लगाकर जगह-जगह प्रचार किया। राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां 500 रुपए में सिलेंडर दे रहा हैं। 650 रुपए सिलेंडर के सब्सिडी दे रहे हैं, इसलिए आप सभी को मात्र 500 में ही सिलेंडर मिल रहा है।

1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए
फ्री फूड पैकेट योजना पर राज्य सरकार सालाना करीब 4500 करोड़ रूपए का बजट तय की है। जिससे लगभग 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। महंगाई राहत कैम्प में अब तक 1 करोड़ 4 लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। सीएम ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को भी फ्री राशन किट योजना से जोड़ने का वादा किया। खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित जिन परिवारों को कोरोना में 5500 रुपए मिले थे उन्हें फ्री राशन किट दिए जाएंगे। इन परिवारों की संख्या पांच लाख से ज्यादा है।
गहलोत बोले- हमारी योजनाओं को रेवड़ियां बता रहे
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निसाना साधते हुए कहा कि हमारे फैसले जनहित के हैं। कोई रेवड़ियां नहीं हैं। बीजेपी वाले खुद अपनी सरकारों में रेवड़ियां बांटते हैं और हमारी जनहित की स्कीम्स को रेवड़ियां बताते हैं। पिछली बीजेपी सरकार के समय जयपुर में प्रधानमंत्री की सभा करके उसे लाभार्थी सम्मेलन नाम दिया, लोगों को गाड़ियों से लाया गया, सरकार ने होटलों में खाने की व्यवस्था की थी। उनके समय में वो लाभार्थी थे, रेवड़ियां नहीं थी और हमारी योजनाओं को रेवड़ियां कहते हैं।
READ: Rajasthan, Ashok Gahlot, Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi