नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Cyber Fraud: फोन करना, मैसेज करना, ओटीपी साइबर फ्रॉड(Cyber Fraud) के इन तरीकों से ज्यादातर लोग अवेयर हो गए हैं। इसलिए साइबर क्राइम करने वालों ने एक नया तरीका तलाश लिया है। वो है आपकी ही आवाज़ में फोन करके आपके पैरेंट्स या रिश्तेदारों से पैसे ऐंठना..
ये भी पढ़ें: Noida: किराए के लिए खोज रहे थे फ्लैट, लगाया 1.50 लाख का चूना
ये भी पढ़ें: सावधान! आज आ सकते हैं इन नंबरों से कॉल, भूलकर भी मत उठाना
AI Tool के माध्यम से किए जा रहे अब फ्रॉड
वहीं, अब एक नए तरह का ऑनलाइन फ्रॉड शुरू हुआ, जिसमें स्कैमर्स AI बेस्ड टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें आपकी आवाज़ कॉपी करके वापस आपकी आवाज़ में आपके जानने वालों से पैसे मांगें जा रहे हैं। और लोग पैसे देने में भी नहीं हिचक रहे हैं क्योंकि जाहिर है कॉल आपकी आवाज़ में गया है।
AI से कॉपी हो रही आवाज
बात ऐसी है कि AI Tool किसी के भी वॉइस यानी कि आवाज को आसानी से कॉपी कर सकती है। एग्जाम्पल के तौर पर बताएं कि सिंगर सोनू निगम की आवाज का गाना ये टूल अरिजीत सिंह से गवा सकता है।
सेम टू सेम रहेगी रिश्तेदारों की आवाज
ये टूल इतना खतरनाक है कि आपके किसी रिश्तेदार की आवाज कॉपी कर सकता है। इस टूल ने कई मासूमों को शिकार बनाया है। लोगों को लगता है कि उनके परिवार वाले मुसीबत में हैं और भरोसा कर पैसे भेज देते हैं।
गर्लफ्रेंड से लेकर भाई बहन तक
सामने वाले स्कैमर भाई बहन, मम्मी पापा अथवा किसी की आवाज निकाल सकता है। इसके बाद वे बोलेगा कि मुसीबत में है और पैसे मांगेगा। ये कई भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
सामने आया मामला
हाल ही में एक मामला सामने आया था , जहां केरल निवासी युवक को उसके ऑफिस की महिला दोस्त जैसे आवाज निकाल कर उससे कुछ रुपए मांगे। आवाज का भरोसा कर उसने पैसे ट्रांसफर कर भी दिए।
पुलिस को दी सूचना
इसके बाद जब उससे दोबारा पैसे मांगे गए तो युवक समझ गया की वे ठगी का शिकार हो गया है और उसने कॉल कट कर दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी कि इस नम्बर से कॉल आया था।
डीपफेक वीडियो से फ्रॉड
ऑडियो तक तो समझ आता है लेकिन आपके रिश्तेदारों की तरह दिखने वाला वीडियो बना के भी भेज सकता है। क्योंकि कुछ सेकंड तक तो आपको समझ ही नहीं आएगा कि ये फेक है।
कैसे रहे सेफ
यदि फ्रॉड नंबर से कॉल आती है और वो आपको रिश्तेदार बताता है तो कोशिश करें कि देर तक बात करें और उससे फैमिली की कुछ डिटेल्स पूछे। ऐसे करके आप खुद का बचाव कर सकते हैं।
– किसी को भी गलती से ओटीपी या अन्य पर्सनल मैसेज शेयर न करें।
– संदिग्ध कॉल या एसएमएस से खुद का बचाव करें और उन्हें ब्लॉक या रिपोर्ट करें।
– स्कैम कॉल करने वाले से निजात पाने के लिए अपने फ़ोन नंबर नम्बर पर राष्ट्रीय “ Do Not Call” एक्टिव करें
– यदि आप गलती से फिर भी फंस जाते हैं तो साइबर सेल की में अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।