Jyoti Shinde,Editor
राजस्थान मैटर पर कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में एक अहम बैठक 1 जुलाई को होने की सूचना मिल ही रही थी कि तभी सीएम गहलोत के एक ट्वीट से लगभग सभी गतिविधियों पर विराम सा लग गया। अब दोबारा इस बैठक पर फैसला दो जुलाई के बाद ही संभव होगा । आखिर क्या था वो ट्वीट जिसने राजस्थान की राजनीतिक हलचल में कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया आइये जानते हैं –
सीएम का वो ट्वीट :- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” एक बैठक के बाद आवास में अपने कक्ष में जाते समय पैर फिसलने से दोनों पैर के अंगूठों में चोट आई है. SMS अस्पताल में प्रारम्भिक इलाज के बाद आवास पर आ गया हूं. फ्रेक्चर होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन आवास से ही कार्य जारी रखूंगा’. आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार.
यही वो ट्वीट था जिसने कांग्रेस पार्टी को रणनीति में फेरबदल करने पर विवश कर दिया और जुलाई का पहला सप्ताह जो कि राजस्थान के राजनीतिक दृष्टिकोण से कांग्रेस पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा था उसपर संकट के बादल मडराने लगे। ऐसी खबर आ रही है कि राहुल गांधी तेलंगाना जाने की तैयारी में हैं । तेलंगाना दौरा पूरा करने के बाद उनके वापस दिल्ली आने पर ही यह बैठक संभव होगी और तबतक सीएम गहलोत का स्वास्थ्य भी ठीक हो जायेगा ।
इस बीच दिल्ली में हुई दो दिनों की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर वापस लौट आये हैं और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस भी है । ऐसी सूचना मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी अब कुछ बड़े फेरबदल के मूड में है । मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर कुछ महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।
क्या होगा कब होगा यह तो समय ही बतायेगा लेकिन विश्वस्त सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर कुछ अंग्रिम पंक्ति के सदस्यों में बदलाव होने जा रहा है , हालांकि इसमें अब थोड़ा समय लगेगा ऐसी संभावना है। विधायकों के ट्रेनिंग कार्यक्रम का समय भी परिवर्तित किया जायेगा।