Greater Noida:वालों को योगी सरकार का ‘पवित्र’ तोहफ़ा

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अगर आप ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में रहते हैं तो वाकई दिल को खुश करने वाली तस्वीर सामने आई है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ग्रेटर नोएडा 24 सेक्टरों में गंगाजल परियोजना की शुरुआत कर दी। 18 साल पहले बनी योजना का को अब पूरा कर लिया गया है।

pic-social media

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन के 40 फ्लैट खरीदारों का ऐक्शन..बिल्डर को टेंशन

इन सेक्टर में गंगाजल की शुरुआत

अभी आवासीय सेक्टर अल्फा-1, 2, बीटा-1, 2, गामा-1, 2, ईटा-1, डेल्टा-1, 2, 3, ईटा-2, नॉलेज पार्क-3, 2, ओमेगा-1, 2, सेक्टर पी-3 में पाई-1, सेक्टर पी-4 में पाई-2, चाई-1, 2, सेक्टर पी-7 व सेक्टर पी-8 समेत व इंस्टिट्यूशनल समेत 24 सेक्टरों में सप्लाई शुरू हुई है।

pic-social media

ख़बरों के मुताबिक सेक्टर 36 में भी पानी की आपूर्ति शुरू होगी। अभी तक लोग 1200 टीडीएस लेवल का भूजल इस्तेमाल कर रहे थे। अब गंगाजल सप्लाई का टीडीएस 300 से 400 तक है। पानी का प्रेशर भी बढ़ गया है.

2005 में हापुड़ से गंगाजल ग्रेटर नोएडा लाने का प्रपोजल तैयार किया था। 2012 से 2014 के बीच में पानी की सप्लाई के लिए नेटवर्क बनाया गया। 2017 में हापुड़ के देहरा से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर तक 23 किमी लंबी पाइपलाइन पर काम शुरू हुआ। 1 नवंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेनोवासियों को गंगाजल की सौगात दी।जिससे वहां रह रहे लोग काफी उत्साहित है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi