Noida News: नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया इतिहास रचा जा रहा है।
Noida News: नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया इतिहास रचा जा रहा है। पहली बार किसी विदेशी कंपनी (Foreign Company) ने नोएडा (Noida) में कदम रखा है। अमेरिका की प्रसिद्ध लग्ज़री वॉच निर्माता और वैश्विक रियल एस्टेट कंपनी जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co.) ने भारतीय कंपनी एम3एम के साथ मिलकर सेक्टर-97 में एक अल्ट्रा-लग्ज़री फ्लैट प्रोजेक्ट (Ultra-luxury Flat Project) की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट की कीमतें इतनी अधिक हैं कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
भारत में जैकब एंड कंपनी की एंट्री
यह प्रोजेक्ट जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co.) का भारत में पहला आवासीय प्रोजेक्ट है। कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन जैकब अराबो स्वयं इस लॉन्च के लिए नोएडा पहुंचे। एम3एम इंडिया के प्रमोटर पंकज बंसल ने कहा कि यह परियोजना ब्रांडेड लग्ज़री आवासों की एक नई शुरुआत है। छह एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा, जिससे 3,500 करोड़ रुपये से अधिक की आय होने की उम्मीद है।
तीन, चार और पांच बीएचके के प्रीमियम फ्लैट्स
इस परियोजना में तीन, चार और पांच बीएचके के अल्ट्रा-लग्ज़री अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इनकी कीमत 14 करोड़ से 25 करोड़ रुपये के बीच होगी। बुकिंग की शुरुआत 35 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से हो चुकी है। परियोजना के लॉन्च के साथ ही बुकिंग में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। एक व्यक्ति ने तो अपने परिवार के लिए तीन अपार्टमेंट बुक किए हैं।
दो चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट
कंपनी के अनुसार, यह प्रोजेक्ट तीन वर्षों में दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 150 अपार्टमेंट और दूसरे चरण में 100 अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इन घरों के इंटीरियर में जैकब एंड कंपनी की खास डिज़ाइन देखने को मिलेगी, जिसमें विशेष झूमर, लाइटिंग और सजावट शामिल होगी, जैसा कि कंपनी की दुबई और रास अल खैमाह की परियोजनाओं में देखा जाता है। इसके अलावा, प्रत्येक घर के मालिक को कंपनी की ओर से एक लिमिटेड-एडिशन घड़ी भी भेंट की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बुकिंग और निर्माण की योजना
परियोजना की बुकिंग 35 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार, लॉन्च के साथ ही बुकिंग शुरू हो चुकी है और एक ही व्यक्ति ने परिवार के लिए तीन अपार्टमेंट बुक किए हैं। कंपनी इस प्रोजेक्ट को तीन वर्षों में दो चरणों में पूरा करेगी- पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में 100 लग्जरी फ्लैट बनाए जाएंगे।

लक्जरी डिजाइन और विशेष सुविधाएं
इन अपार्टमेंट्स के इंटीरियर डिजाइन में जैकब एंड कंपनी की विशेष शैली झलकेगी। प्रत्येक घर में लग्जरी झूमर, एक्सक्लूसिव लाइटिंग और आधुनिक साज-सज्जा होगी, जैसी कंपनी की दुबई और रास अल खैमाह की परियोजनाओं में देखने को मिलती है। खास बात यह है कि प्रत्येक फ्लैट के मालिक को कंपनी की ओर से एक लिमिटेड एडिशन घड़ी भी उपहार में दी जाएगी।
नोएडा में रियल एस्टेट का नया दौर
क्रेडाई के चेयरमैन और गौर ग्रुप के सीएमडी मनोज गौर ने कहा कि यह परियोजना रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। अब तक प्रीमियम फ्लैट्स की मांग केवल दुबई, अमेरिका और मुंबई जैसे शहरों में थी, लेकिन अब नोएडा और गुरुग्राम भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं। नोएडा में ग्रुप हाउसिंग की शुरुआत 2009-10 में हुई थी, और 15 वर्षों में यह सेक्टर नए शिखर छू रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट नर्सिंग होम की करतूत, एक इंजेक्शन और…!
शहर के सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में शामिल
जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co.) का यह प्रोजेक्ट नोएडा की अब तक की सबसे महंगी आवासीय परियोजना होगी। इससे पहले सेक्टर-128 में मैक्स कंपनी की परियोजना सबसे महंगी थी, जहां फ्लैट्स 22-25 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से बिके थे। यह नया प्रोजेक्ट नोएडा के रियल एस्टेट बाजार को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

