Noida Airport

Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट पर फ्री वाईफाई समेत कई सुविधाएं मिलेंगी, ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending नोएडा
Spread the love

Noida Airport: उत्तर प्रदेश में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Noida Airport: उत्तर प्रदेश में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा। यह कोई साधारण एयरपोर्ट नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसके उद्घाटन के 41 दिन बाद यहां से उड़ान सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। आइए जानते हैं, जेवर एयरपोर्ट पर यात्रियों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?

फ्री वाई-फाई और लाइब्रेरी की सुविधा

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि अगले एक-दो महीनों में देश के सभी हवाई अड्डों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर फ्री लाइब्रेरी की सुविधा भी जल्द उपलब्ध होगी। बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया जा रहा है, जिससे परिवारों को यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव मिले।

ये भी पढ़ेंः Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा के लाखों ग्राहकों के लिए बड़ी ख़बर

10 एयरोब्रिज से समय की बचत

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर यात्रियों की सुविधा के लिए 10 एयरोब्रिज बनाए गए हैं, जिससे एक समय में 10 विमानों में यात्री सवार हो सकेंगे या उतर सकेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा। साथ ही, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है, जो यात्रा प्रक्रिया को और सुगम बनाएगी।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी

एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सऊदी अरब की कंपनी एसीईएस 4जी और 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। यह कंपनी उद्घाटन से पहले रनवे से सुरक्षित दूरी पर मोबाइल टावर स्थापित कर बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Swiggy: स्विगी ने लांच किया नया ऐप, सिर्फ 50 रुपये में मिलेगा खाना

टर्मिनल का काम अक्टूबर तक पूरा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग के बनने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। इसमें घरेलू और कार्गो टर्मिनल का कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही इंटरनेशनल टर्मिनल का काम भी जारी है। एयरपोर्ट परिसर में एयरोब्रिज भी स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा फायर प्रोटेक्शन सिस्टम, एस्केलेटर्स और तकनीकी काम आखिरी चरण में है। नोएडा एयरपोर्ट के सभी चरणों का काम अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।