Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के बीच मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के बीच मेट्रो (Metro) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) अब एक्वा लाइन के विस्तार की दिशा में तेज़ी से काम कर रहा है। इस नए कॉरिडोर (New Corridors) के निर्माण से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा न केवल ज्यादा सुविधाजनक होगी, बल्कि दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी मिलने से समय और दूरी दोनों की बचत होगी। पढ़िए पूरी खबर…

बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक नया कॉरिडोर
नई योजना के तहत मेट्रो सेवा अब बोटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) से नोएडा सेक्टर-142 तक पहुंचाई जाएगी। यह नया कॉरिडोर 11.56 किलोमीटर लंबा होगा। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स में प्रेजेंटेशन दिया गया है, जिसमें योजना की व्यवहार्यता, संभावित यात्रियों की संख्या और लागत-लाभ पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
ये भी पढ़ेंः Noida: ये हैं नोएडा के 10 रईसज़ादे, दौलत सुनकर उड़ेंगे होश!
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली सफर होगा आसान
फिलहाल ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को सेक्टर-51 मेट्रो से उतरकर NMRC के सेक्टर-52 मेट्रो तक पैदल जाना पड़ता है, जहां से परी चौक के लिए मेट्रो मिलती है। लेकिन नए कॉरिडोर बनने के बाद यात्री सीधे बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक सफर कर सकेंगे। इससे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर काफी आसान और तेज हो जाएगा।
8 नए मेट्रो स्टेशन होंगे तैयार
इस रूट पर कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज शामिल होंगे। इस लाइन का अंतिम स्टेशन सेक्टर-142 होगा। अनुमान है कि इस कॉरिडोर पर रोजाना 1 से 1.25 लाख लोग सफर करेंगे। पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 2254.35 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फ्लैट बायर्स के 4.84 करोड़ बकाये पर इस बिल्डर का ऑफिस सील
ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक भी विस्तार
इससे पहले केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) से बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी दी थी। यह 2.6 किमी लंबा एलिवेटेड ट्रैक होगा, जिसमें जुनपत और बोड़ाकी दो स्टेशन बनेंगे। बोड़ाकी में बड़ा टर्मिनल स्टेशन भी विकसित किया जाएगा। इस विस्तार पर 416 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एनएमआरसी ने कहा कि जैसे ही केंद्र से आधिकारिक मंजूरी का पत्र मिलेगा, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

