मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति (Politics) में इस समय गतिविधियां चरम पर हैं, क्योंकि 1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले 16वें विधानसभा सत्र का चौथा चरण नजदीक है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इस सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है, और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से मुलाकात की, जिसने सियासी और सामाजिक हलकों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।

धीरेंद्र शास्त्री से शिष्टाचार भेंट
इसी बीच सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने जयपुर स्थित सीएम आवास पर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से मुलाकात की। सरकार ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। लेकिन, पंडित शास्त्री के देशभर में लोकप्रिय होने और उनके आध्यात्मिक प्रभाव को देखते हुए इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया सीएचसी का किया शिलान्यास
सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र राज्य की जनता की अपेक्षाओं और विकास के मुद्दों पर केंद्रित होगा। सीएम भजनलाल शर्मा लगातार जनकल्याण और सुशासन को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल भी सरकार की कार्यकुशलता और जनता तक योजनाओं की पहुंच को और बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार की सराहनीय पहल, इस अस्पताल का बाल गृह बना अनाथ बच्चों की उम्मीद
सबकी नजरें विधानसभा सत्र पर
अब पूरे प्रदेश की निगाहें 1 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र पर टिकी हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह सत्र और संभावित फेरबदल राजस्थान की राजनीति को नई दिशा दे सकता है। सरकार का फोकस साफ है जनता के भरोसे को बनाए रखना और विकास कार्यों को गति देना।

