Credit Card Loan: बढ़ती जरूरतों और बदलती लाइफस्टाइल के बीच क्रेडिट कार्ड लोन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
Credit Card Loan: बढ़ती जरूरतों और बदलती लाइफस्टाइल के बीच क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लोन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह तुरंत पैसा उपलब्ध कराने का आसान विकल्प है, लेकिन इसकी ऊंची ब्याज दरें और जोखिम इसे सावधानी से इस्तेमाल करने की जरूरत बताते हैं। आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड लोन (Loan) लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। पढ़िए पूरी खबर…

क्रेडिट कार्ड लोन क्या है?
आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनियां अपने ग्राहकों को बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर करती हैं। जरूरत पड़ने पर यह राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है या खर्च के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। लोन की रीपेमेंट मासिक किस्तों (EMI) के जरिए होती है। यह राशि कार्डधारक की क्रेडिट लिमिट और प्रोफाइल पर निर्भर करती है।
ये भी पढ़ेंः UPI Rule: देशभर में बदल गया UPI का नियम, जानिए कितनी कटेगी जेब?
क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे
लोन के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं, कार्ड यूसेज हिस्ट्री और रीपेमेंट बिहेवियर के आधार पर लोन मिलता है।
जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसा उपलब्ध हो जाता है।
EMI के जरिए आसानी से भुगतान का विकल्प।
क्या हैं इसके नुकसान?
इस लोन का सबसे बड़ा नुकसान इसकी ऊंची ब्याज दर है, जो 12 प्रतिशत से लेकर 24 प्रतिशत तक हो सकती है। अगर आप समय पर किश्त नहीं चुकाते या क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं, तो इससे क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। देर से भुगतान करने पर ब्याज के साथ जुर्माना भी बढ़ सकता है, जिससे आर्थिक संकट और गहरा हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड लोन को कैसे मैनेज करें?
अपनी आय और खर्चों का हिसाब पहले से रखें।
अनावश्यक खर्चों से बचें।
पर्सनल लोन जैसे अन्य सस्ते विकल्पों पर विचार करें।
वित्तीय सलाहकार से राय लें।
EMI समय पर चुकाने के लिए रिमाइंडर सेट करें।
ये भी पढ़ेंः Starlink: इंटरनेट की दुनिया में मचेगा तहलका, जानिए भारत कब आ रहा है Jio-एयरटेल का बॉस!
क्या क्रेडिट कार्ड लोन लेना सही है?
अगर आपको तुरंत नकदी चाहिए और पेपरवर्क से बचना चाहते हैं, तो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लोन एक विकल्प हो सकता है। लेकिन ऊंची ब्याज दरों और क्रेडिट स्कोर पर जोखिम के कारण सावधानी बरतना जरूरी है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो पर्सनल लोन जैसे अन्य विकल्प अधिक किफायती और सुरक्षित हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि लोन लेने से पहले सभी विकल्पों का मूल्यांकन करें और अपनी रीपेमेंट क्षमता का आकलन करें।

