Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी ने मां के साथ रोपित किया पौधा, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने लोगों से की पौधारोपण में भागीदारी की अपील

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान (‘Ek Ped Maan Ke Naam’ Abhiyaan) के तहत अपने निजी आवास पर मां के साथ पौधारोपण किया। नगरा तराई स्थित अपने आवास परिसर में पौधा रोपकर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और जनता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों को पौधे भी वितरित किए।

Pic Social Media

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत उन्होंने खटीमा में अपने निजी आवास पर पौधारोपण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आकर अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को पौधे वितरित कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, CM धामी ने विजिलेंस को दी कार्रवाई की खुली छूट

खटीमा में व्यस्त रहा दौरा

खटीमा पहुंचे सीएम धामी ने नगरा तराई में अपने निजी आवास पर रात्रि विश्राम किया। इससे पहले, उन्होंने सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। खटीमा में उन्होंने लोहियाहेड रोड पर आयोजित सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया, जहां सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता दिलाई गई। इस कार्यक्रम से उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: CM धामी ने उत्तराखंड पर बनी फ़िल्म 5 सितंबर का पोस्टर लॉंच किया

पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच सीएम धामी (CM Dhami) के खटीमा दौरे ने BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरा। धामी समय-समय पर खटीमा आते रहते हैं और लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करते हैं। उनके इस दौरे ने स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया।