MP News: भोपाल स्थित इस विश्वविद्यालय में अब अध्ययन पद्धति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
MP News: भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अब अध्ययन पद्धति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। विश्वविद्यालय की महापरिषद की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने ‘साइबर सिक्योरिटी’ (Cyber Security) और ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)’ जैसे आधुनिक विषयों पर केंद्रित शिक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण जैसी गतिविधियों को आरंभ करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः MP News: लुधियाना में उद्योगपतियों से मिले CM मोहन यादव, निवेश के लिए दिया न्यौता
नए पीजी कोर्स को मिली मंजूरी
बैठक में एक वर्षीय स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इसमें एम.ए. (जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग), एम.ए. (मास कम्युनिकेशन), और एम.एससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) जैसे कोर्स शामिल हैं। ये सभी पाठ्यक्रम युवाओं को इंडस्ट्री के अनुसार तैयार करने की दिशा में अहम कदम माने जा रहे हैं।
रीवा और खंडवा में जॉब ओरिएंटेड शिक्षा की योजना
बैठक में यह भी तय किया गया कि रीवा और खंडवा परिसरों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक कौशल भी उपलब्ध कराना है।
अब UGC गाइडलाइन के अनुसार होगा रिसर्च
विश्वविद्यालय के पीएचडी (PhD) से संबंधित नियमों को यूजीसी के पीएचडी अधिनियम 2022 के अनुरूप अपडेट करने की मंजूरी भी दी गई। इससे शोध कार्य की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है और छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
तकनीकी नवाचार को मिली प्राथमिकता
छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए अब फेस डिटेक्शन मशीन का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, नए मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग में प्रिंटिंग प्रेस और पैकेजिंग लैब की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है, जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा।
बैठक के अंत में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए चतुर्थ समयमान उच्चतर वेतनमान लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इससे कर्मचारियों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा और कार्य संतोष में भी वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ेंः MP News: राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर उज्जैन में निषाद राज सम्मेलन, CM मोहन यादव देंगे करोड़ों की सौगात
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विश्वविद्यालय के भविष्य को और अधिक समकालीन और रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में एकमत होकर निर्णय लिए।

