MP News

MP News: इंदौर को 381 करोड़ की सौगात देंगे CM मोहन यादव, आपातकाल संगोष्ठी में लेंगे हिस्सा

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को इंदौर जिले के दौरे पर रहेंगे।

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) आज बुधवार को इंदौर (Indore) जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 381 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे सीनियर सिटीजन बिल्डिंग (Senior Citizen Building) का लोकार्पण करने के साथ ही मास्टर प्लान रोड, टीपीएस योजनाओं और जल टंकियों सहित कई अहम विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वे आपातकाल की विभीषिका पर आयोजित एक विशेष संगोष्ठी में भी भाग लेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) का आगमन दोपहर 4:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर होगा। इंदौर पहुंचने के बाद वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात 7:40 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी ने इस दौरे के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ये भी पढ़ेंः MP News: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक, CM मोहन यादव ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

आपातकाल पर विशेष संगोष्ठी

इंदौर मीडिया सह प्रभारी नितिन द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री आपातकाल की विभीषिका पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के अनुसार, भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के काले अध्याय के 50वें वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 4:00 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का लोकार्पण

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। 16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस बिल्डिंग में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 32 फ्लैट तैयार किए गए हैं, जो उनके लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ेंः MP News: PM मोदी से मिले CM मोहन यादव, विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल होने का दिया न्योता

381 करोड़ रुपये के विकास कार्य

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) इस दौरे के दौरान इंदौर को 381 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें एमआर-11 की मास्टर प्लान रोड, योजना 136 में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बिल्डिंग, टीपीएस योजनाओं के तहत विभिन्न विकास कार्य, और जल टंकियों का निर्माण शामिल है। प्राधिकरण द्वारा टीपीएस-4 में रोड और क्रश बैरियर, मास्टर प्लान रोड, बिजली के सब-स्टेशन, योजना 166 में विद्युतीकरण, टीपीएस-10 के अंतर्गत ग्राम बांगड़दा, पाल कांकरिया और टिगरिया बादशाह में कार्य, साथ ही योजना 151 और 169बी में 21 मीटर ऊंची जल टंकियों का निर्माण किया जा रहा है।