Chaturgrahi Yog: जून का अंतिम सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है।
Chaturgrahi Yog: जून का अंतिम सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि (Astrological View) से बेहद खास रहने वाला है। 26 जून 2025 को मिथुन राशि (Gemini) में एक दुर्लभ और अत्यंत प्रभावशाली चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog) बनने जा रहा है, जो वर्षों में कभी-कभार ही देखने को मिलता है। इस दिन सूर्य, बुध, गुरु और चंद्रमा ये चारों ग्रह एक साथ मिथुन राशि में स्थित रहेंगे, जिससे एक शक्तिशाली संयोग का निर्माण होगा।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन चार राशियों के लिए यह योग जीवन में सकारात्मक बदलावों का संकेत लेकर आ रहा है। इन राशियों के लिए यह समय सौभाग्य, तरक्की और आर्थिक लाभ का द्वार खोल सकता है।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। आय में बढ़ोतरी हो सकती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के नीचे न रखें ये 3 चीजें, पैसों की बनी रहेगी तंगी!
मिथुन राशि
मिथुन राशि में बन रहा यह संयोग इस राशि के जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। करियर में बड़ी सफलताएं मिलने के संकेत हैं। जो लोग कारोबार से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ होगा। समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह योग आर्थिक समस्याओं के समाधान का माध्यम बन सकता है। लंबे समय से अटका पैसा मिलने के योग हैं। नई आमदनी के स्रोत बन सकते हैं। भाई-बहनों से सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिससे आत्मबल में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
तुला राशि
तुला राशि के लिए चतुर्ग्रही योग समृद्धि और सफलता लेकर आ रहा है। करियर से जुड़े फैसले सफल हो सकते हैं। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। साथ ही किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने या आयोजन करने का संयोग बन सकता है।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

