Noida में इन जगहों पर मिलेगा Best Street Food..जरूर करें TRY

बिजनेस
Spread the love

अगर आप भी स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। लेकिन इसके लिए आपको नोएडा आना होगा। और अगर आप नोएडा में ही रहते हैं तो बात ही कुछ और है। क्योंकि नोएडा जो अपनी नाइटलाइफ के अलावा स्ट्रीट फूड की वजह से बेहद मशहूर है..यहां आपको अलग-अलग वेरायटी के स्ट्रीट फूड खाने को मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: LIC के ग्राहकों के लिए बड़ी और बुरी ख़बर!

सौ. सोशल मीडिया

इलाहाबाद छोला समोसा

नोएडा के सेक्टर -18 में डोमिनोज के ठीक सामने एक छोटे से नुक्कड़ में बसी यह दुकान, प्रसिद्ध इलाहाबाद चोल समोसा के लिए पॉपुलर है..जो क्रीम के साथ एक करी में चोल और समोसे का एक मिश्रण आपको बेहद पसंद आएगा।

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली-गुरुग्राम जाने वाले सावधान!

दही वाले गोलगप्पे

अगर आप गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो आपको नोएडा सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. यहां दही वाले गोलगप्पे काफी अच्छे मिलते हैं. यहां के गोलगप्पे इतने टेस्टी होते हैं की इसे खाने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ती है. यहां के गोलगप्पे का तीखा पानी और चटपटा स्वाद आपकी टेस्ट बड्स को पूरी तरह से जगा देगा. इसके अलावा आपको इसके आसपास कई स्ट्रीट फूड और मिल जाएंगे जिसका स्वाद चख कर आप इसके दीवाने हो जाएंगे. 

बटाटा वड़ा 

नोएडा स्टेडियम के शेरोज कैफ़े का बटाटा वड़ा एक बार जरूर चखना चाहिए. इस कैफ़े में बनने वाले बटाटा वड़ा को खाने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. आलू और मसाले का स्टफ किया गया यह स्नैक्स जल्दी बन जाता है और स्वाद में भी बेहतरीन होता है.

नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शेरोज़ कैफ़े चलता है. यहां पर अक्सर लोग बैठने और शाम बिताने आते हैं. यहां बटाटा वड़ा मिलता है जिसको लोग खूब पसंद करते हैं. न सिर्फ यह जल्दी बन जाता है, बल्कि स्वाद में भी बेमिसाल होता है. शेरोज़ कैफे के शेफ अजय गुप्ता बताते हैं कि पहले हम आलू को उबाल लेते हैं, उसके बाद उसको मैश कर के बेसन के घोल में रख देते हैं. इसके बाद, कड़ाही में तेल गर्म कर के बटाटा वड़ा को उसमें डीप फ्राई करते हैं. हम यह ध्यान रखते हैं कि ज्यादा तेल का इस्तेमाल न हो. मसाले में हम अजवाइन, हल्दी इस्तेमाल करते हैं. यह आलू में ही मिक्स कर दिया जाता है.

सौ. सोशल मीडिया

चंदा फूड्स

नोडा में चंदा फूड्स, देसी चाइनीज से लेकर कबाब और करी तक हर चीज के लिए वन-स्टॉप-शॉप है। इस रेस्टुरेंट के बेहतरीन स्वादिष्ट फूड के कारण इसका इसका एक बड़ा फैन बेस है। यह रेस्टुरेंट नोएडा में अपने टेस्टी फूड के कारण लोगों के बीच पॉपुलर है। 

पता है: सेक्टर 26, नोएडा, 140, जयपुरिया प्लाजा

जैन टिकी वाले

अगर आप चाट खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए जैन टिकी वाले एक बेस्ट ऑप्शन है, जहां जाकर आप चाट का आनंद पूरे परिवार के साथ वीकेंड में ले सकते हैं। सेक्टर 27 में इस फूड कॉर्नर पर जाना चाहिए जो कुरकुरे और मसालेदार छोले टिक्की और कई अन्य चाट परोसता है। चाट, भल्ला पापड़ी, दही भल्ला, और कई अन्य तरह के चाट मिल जाएंगे। 

पता है: जैन टिक्की वाला, सेक्टर 27, जी ब्लॉक, पॉकेट जी, पार्श्वनाथ प्लाजा

सेक्टर 18 – खान का रोल

नोएडा में खान का रोल काफी मशहूर है। खान का काठी रोल्स के अलावा आप पनीर के टुकड़े या टेस्टी सोया चाप आदि का आनंद ले सकते हैं।  

पता है: सेक्टर 18, नोएडा, जी-24-26, सावित्री मार्केट

READ: Best street fodd in noida-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,