Punjab

Punjab: CM Mann ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘क्या अब वन नेशन, वन हसबैंड की स्कीम है?’

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। बता दें कि आज मंगलवार 3 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मान ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, ‘बीजेपी वाले तो घर-घर सिंदूर भेज रहे हैं। इन्होंने सिंदूर का मजाक बना दिया है। तो क्या अब वन नेशन, वन हसबैंड की स्कीम आ रही है?’

Pic Social Media

हम किसी को वोट बैंक नहीं समझते: CM Mann

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी किसी समाज को वोट बैंक नहीं मानती। उन्होंने कहा, ‘हम सबको पंजाब मानते हैं। जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं। बजट में वित्तमंत्री ने इस कर्जमाफी का जिक्र किया था और अब हम उसे लागू कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार को बड़ी सफलता, GST संग्रह में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी

उन्होंने कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने सिर्फ वोट लिया लेकिन कभी कर्ज चुकाने की नहीं सोची।

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव पर बोले सीएम

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव को लेकर सीएम मान ने कहा कि सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए लड़ती हैं, हारने के लिए कोई मैदान में नहीं उतरता। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में फैसला जनता का होता है और सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: गांवों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, मान सरकार ने शुरू किया सड़क निर्माण अभियान

पंजाब किंग्स को दी शुभकामनाएं

आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को लेकर सीएम भगवंत मान ने पंजाब किंग्स की टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं तो पंजाब को गुडलक कहूंगा। उस दिन भी मैं डेढ़-पौने दो बजे तक मैच देख रहा था। पंजाब की टीम ने बहुत अच्छा किया है। आज फाइनल है, आप सब भी देखें और सपोर्ट करें।’