Noida

Noida: नोएडा में जल्द नज़र आएंगे उछलते-कूदते हिरण

Trending नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा में 132 हिरणों की 10 प्रजातियां होंगी आकर्षण का केंद्र

Noida News: नोएडा के प्रकृति और एनिमल लवर (Animal Lover) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा शहर में जल्दी ही उछलते-कूदते हुए हिरण (Deer) नजर आएंगे। बता दें कि नोएडा सेक्टर-91 में बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park) के अंदर तैयार यह पार्क नोएडा का पहला डियर पार्क (Deer Park) और मिनी चिड़ियाघर होगा, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने को तैयार है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

40 करोड़ की लागत से तैयार हुआ अनोखा डियर पार्क

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने 30 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस डियर पार्क को 40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया है। पार्क का डिज़ाइन रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) की देखरेख में सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जिसमें जानवरों की सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। खास बात यह है कि पार्क में नरम प्रकाश व्यवस्था होगी, जो हिरणों और अन्य वन्यजीवों को परेशान नहीं करेगी। यह सुविधा पर्यटकों को अंधेरे के बाद भी पार्क का आनंद लेने की अनुमति देगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा की इस सोसायटी में दहशत में फ़ैमिली, वजह जान लीजिए

132 हिरणों की 10 प्रजातियां होंगी आकर्षण का केंद्र

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की इस नई पहल के तहत सेक्टर-91 के बायोडायवर्सिटी पार्क में करीब 132 हिरण रखे जाएंगे, जो 10 अलग-अलग प्रजातियों से होंगे। इनमें तीन अफ्रीकी प्रजातियों के हिरण भी शामिल हैं। इसके अलावा, कानपुर, लखनऊ और हैदराबाद के चिड़ियाघरों से भी कुछ जानवरों को इस पार्क में लाया जाएगा। यह डियर पार्क नोएडा का पहला पार्क होगा, जो मिनी जू की तरह कार्य करेगा।

प्रकृति से जुड़ेगा नोएडा का डियर पार्क

यह डियर पार्क (Deer Park) नोएडा और गाजियाबाद के निवासियों के लिए प्रकृति के करीब आने का एक सुनहरा अवसर लेकर आएगा। पार्क में सनसेट सफारी जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी, जो आगंतुकों को प्रकृति के साथ एक यादगार अनुभव देगी। पार्क सुबह से रात 10 बजे तक खुला रहेगा, जिससे लोग दिनभर इसकी सैर का लुत्फ उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Weather Alert: दिल्ली-NCR के लिए मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी जारी

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक डियर पार्क (Deer Park) के उद्घाटन की डेट या टिकट की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, दिल्ली के हौज खास डियर पार्क की तरह, जहां प्रवेश फ्री है, नोएडा के डियर पार्क में भी टिकट न लगने की संभावना जताई जा रही है। जल्द ही प्राधिकरण इस बारे में जानकारी साझा करेगा।