TV News show syed sohal

TV News Show: 9PM का बिग बॉस, ये आज की नहीं, पिछले 3 सालों की बात है

TV
Spread the love

TV News Show: टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री में 6, 7, 8 और 9 बजे के शो के लिए न्यूज़ चैनल्स अपना सब कुछ झोंक देते हैं। शाम के ये चारों ही शो दूसरे शोज के मुकाबले ज्यादा TRP रेटिंग होते हैं। ऐसे प्राइम टाइम शोज़ (Prime Time Shows) में आपको टीवी स्क्रीन पर दिग्गज चेहरे दिखाई देते हैं। इन सब में सबसे बड़ी लड़ाई रात 9 बजे के लिए होती है जिसमें सीनियर एंकर रजत शर्मा, किशोर अजवाणी, सुधीर चौधरी (फिलहाल ब्रेक) सुशांत सिन्हा शामिल हैं।  

लेकिन इन सब के बीच अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के चैनल रिपब्लिक भारत का एक शो पिछले 3 साल से बुलंदियों की सीढ़िया चढ़ रहा है, नाम है ये भारत की बात है (Ye Bharat Ki Baat Hai) और इसके होस्ट हैं लोकप्रिय एंकर सैयद सुहेल (Syed Sohail)।

सैयद सुहेल के 9 बजे के शो के पिछले हफ्ते की टीआरपी 16.8% थी। दूसरे नंबर पर न्यूज़18 इंडिया और उसके संपादक किशोर अजवाणी का शो सौ बात की एक बात और तीसरे नंबर पर आजतक है। इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा का शो ये आज की बात है..फिलहाल टीआरपी में चौथे नंबर पर चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Media Jobs: दूरदर्शन ने पत्रकारों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें Apply

ये भारत की बात पिछले 9 बजे के स्लॉट में लगातार नंबर 1 बना हुआ है। बड़े-बड़े दिग्गजों ने अपना सब कुछ झोंक दिया बावजूद इसके सैयद सुहेल का शो ‘ये भारत की बात है’ दूसरे Shows पर बीस साबित हुआ। सैयद सुहेल की अलग सोच और 9 बजे की छोटी लेकिन तीखी टीम का अनुभव इस शो की सबसे बड़ी USP है।

ये भी पढ़ेंः Media Jobs: Times से लेकर ANI तक में तक में पत्रकारों की भर्ती, ये रही डिटेल

सैयद सुहेल धारदार एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं। एंकरिंग चाहे स्टूडियो से हो या फिर ग्राउंड रिपोर्टिंग सैयद सुहेल का अलग अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। यही वजह है कि ये शो पिछले तीन सालों से लगातार हिट हो रहा है।