Hair Wash: AI धुलेगा आपके बाल, मात्र इतने रुपये में मिलेगा हेडवॉश
Hair Wash: अब सिर्फ फोन और गैजेट्स ही नहीं, AI हमारे-आपके ब्यूटी रूटीन में भी कदम रख दिया है। मशीनों की सहायता से हमारी जिंदगी काफी आसान और दिलचस्प बन गई है लेकिन कुछ चीज़ों के लिए आज भी हम खुद पर ही भरोसा करते हैं। मसलन नहाना और अपने चेहरे या बालों को धोना। ये सभी काम हम अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार खुद ही करना चाहते हैं। ये बात अलग है कि इसके लिए भी अब मशीनें उपलब्ध हैं, जो आपके कपड़ों से लेकर आपको नहला सकती हैं। इसी क्षेत्र में और तरक्की हुई है अब ऐसी भी AI मशीन (AI Machine) आ गई है जो आपके बालों को भी दो देगी। आपको बता दें कि एक हाईटेक सैलून (Hitech Salon) ने ऐसा सिस्टम लॉन्च किया है जो मात्र 13 मिनट में बाल धोने का काम कर देगा। वो भी बिना किसी झंझट के। यह फ्यूचरिस्टिक सर्विस (Futuristic Service) उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल और समय दोनों को महत्व देते हैं।

ये भी पढे़ंः Corona: फिर से कोरोना लगाएगी लाशों के ढेर, पढ़िए ये खतरनाक चेतावनी
पड़ोसी मुल्क चीन (China) तकनीक के मामले में कहीं भी पीछे नहीं रहना चाहता है। यही कारण है कि यहां एक से बढ़कर एक मशीनें और गैजेट्स आसानी से मिल जाते हैं। इस बार चीन में एक क्रांतिकारी आविष्कार कर दिया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अलग ही लेवल पर लेकर जा रहा है। अब तक AI पढ़ने-लिखने के कामों में आपकी सहायता कर रहा था लेकिन अब AI आपकी सेवा भी करेगा।
AI धुलेगा आपके बाल
चीन के गुआंग्ज़ाउ प्रोविंस में एक बेहद दिलचस्प सर्विस लॉन्च की गई है। यहां पर हेयर सैलून अपने को अलग दिखाने के लिए हाथों से शैंपू करने के बजाय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) के माध्यम से शैंपू की सुविधा दे रहा है। इसके लिए एक खास मशीन तैयार की गई है, जो सिर्फ 13 मिनट में शैंपू करके बालों को चकाचक कर देगी। इसके लिए खास सेंसर्स का प्रयोग किया गया है, जो यूज़र के स्कैल्प को डिटेक्ट करेगा। इसके बाद वो उसके लिए सही शैंपू का चुनाव करेगा और क्लाइंट के हेयर टाइप के हिसाब से शैंपू के तरीके का भी चुनाव करेगा।
ये भी पढ़ेंः Education: IIT दिल्ली स्टूडेंट्स को दे रहा है खास कोर्स करने का मौका
मात्र इतने रुपये करने होंगे खर्च
तियान्हे डिस्ट्रिक्ट की हेयर सैलून की ओनर के मुताबिक इस तरह की AI शैंपू मशीनों में कुछ वॉशिंग मोड पहले से मौजूद हैं। स्पीड वॉशिंग, नॉर्मल, एक्स्ट्रा टाइम या फिर वॉटर शॉवर (Water Shower) जैसे वॉशिंग के तरीकों से स्कैल्प की मसाज की जाएगी। ये सब कुछ बालों की लंबाई और क्वालिटी पर तय करेगा। पहले ये सुविधा 100 रुपये में उपलब्ध थी, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे अब 221 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। इसके बारे में यूज़र्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। कुछ ने कहा कि स्कैल्प मसाज दर्दनाक था, जबकि कुछ अन्य ने इसे बहुत बढ़िया करार दिया।

