Driving License: अब आसानी से बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, 30 रुपये में पूरा प्रोसेस
Driving License News: अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय (RTO Office) के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं, तो अब आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है। इस नई व्यवस्था (New Arrangement) के तहत, आपको आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही दलालों की दखलंदाजी से जूझना होगा। बता दें कि अब सिर्फ 30 रुपए में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है। क्योंकि अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस प्रदेश के जनसुविधा केंद्रों (Public Facility) पर बनवाया जा सकेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Aadhar Card: आपके आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर..मिस मत कीजिएगा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
क्या है नया बदलाव?
प्रदेश के 1.5 लाख जनसुविधा केंद्रों पर अब परिवहन विभाग (Transport Department) की सभी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे आम नागरिकों को लर्निंग लाइसेंस और अन्य सेवाओं के लिए केवल 30 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। अब यह सेवा बहुत सस्ती और आसान हो गई है, जिससे लोगों को पहले की तरह आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम?
परिवहन मंत्री के मुताबिक, सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल (CSC Digital Seva Portal) को एसबीआई-एमओपीएस पेमेंट गेटवे से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से लोग सीधे जनसुविधा केंद्रों से परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। अब यह व्यवस्था और भी आसान हो गई है, जहां पहले किसी भी सेवा का शुल्क और प्रक्रिया जटिल होती थी।
सेवा शुल्क
लर्निंग लाइसेंस व अन्य सेवाओं के लिए: 30 रुपये
दस्तावेज स्कैनिंग/अपलोडिंग: 2 रुपये प्रति पेज
प्रिंटिंग शुल्क: 3 रुपये प्रति पेज
फोटोकॉपी शुल्क: 2 रुपये प्रति पेज
अन्य सरकारी फीस: संबंधित सेवा के अनुसार अलग से देनी होगी
इसके अलावा, जिस सेवा का लाभ लिया जाएगा, उसकी निर्धारित सरकारी फीस अलग से चुकानी होगी।
जनसुविधा केंद्रों पर उपलब्ध सेवाएं
- लर्निंग लाइसेंस आवेदन
- नाम और पता बदलवाना
- फोटो और हस्ताक्षर बदलवाना
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना
- अन्य फेशलेस सेवाएं
ये भी पढ़ेः Grok: आ गया एलन मस्क का ग्रोक..Chat GPT की नींद उड़ी!
नई व्यवस्था के फायदे
- अब आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी।
- शुल्क पहले से तय होने के कारण दलालों की मनमानी से बचाव।
- गांव और कस्बों में भी आसानी से सेवाएं उपलब्ध होंगी।
- भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

