Punjab

Punjab News: CM Mann की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रिमंडल ने शिक्षा नियमों में संशोधन को दी मंजूरी

पंजाब
Spread the love

पंजाब मंत्रिमंडल ने ‘पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कम्पलसरी एजुकेशन रूल्स-2011’ में संशोधन को मंजूरी दी

स्कूल प्रबंधकीय समितियों में माता-पिताओं और सामूहिक सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया निर्णय

Punjab News: मीयारी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों के प्रबंधनों में माता-पिताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने आज ‘पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कम्पलसरी एजुकेशन रूल्स-2011’ में संशोधन को मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का एक्शन मोड, अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कई कॉलोनियां ध्वस्त

इस फैसले को आज सुबह यहां पंजाब सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बुलेटिन ने बताया कि इस संशोधन का उद्देश्य स्कूल प्रबंधकीय समितियों में माता-पिताओं के साथ-साथ सामूहिक भाईचारे को बढ़ाना है ताकि राज्यभर के सरकारी स्कूलों में व्यापक स्तर पर शैक्षणिक विकास किया जा सके। इस संशोधन के तहत सरकारी स्कूलों की स्कूल प्रबंधकीय समितियों में सदस्य संख्या मौजूदा 12 से बढ़ाकर 16 कर दी जाएगी, जिसमें 12 सदस्य विद्यार्थियों के माता-पिता होंगे, जबकि बाकी चार सदस्य शिक्षा, खेल और सहायक क्षेत्रों से होंगे। इससे विषय आधारित गतिविधियों में माता-पिताओं और विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तित्वों की भागीदारी बढ़ेगी और विशेष कौशल हासिल होगा।

ट्रांसफर ऑफ प्रिजन एक्ट-1950 में संशोधन को मंजूरी

एक और महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल ने मुकदमा अधीन कैदियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने के लिए ‘ट्रांसफर ऑफ प्रिजन एक्ट-1950’ में संशोधन को मंजूरी दी है। यह प्रक्रिया दोनों राज्यों की सहमति से की जाएगी, जहां मुकदमा अधीन कैदी वर्तमान में बंद हैं और ट्रायल कोर्ट की मंजूरी के बाद जिसे राज्य में स्थानांतरित किया जाएगा। यह कदम पंजाब की जेलों में भीड़-भाड़ की स्थिति को सुधारने में मददगार होगा।

सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग के ग्रुप-ए के लिए नए नियमों को हरी झंडी

मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक हित में सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग के ग्रुप-ए के लिए नए नियम बनाने को भी मंजूरी दी है। इससे विभाग के कामकाज को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी, जिससे कमजोर और पिछड़े वर्गों को बहुत लाभ होगा।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान ने सौंपे 951 E.T.T. शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, अध्यापकों को लेकर कही बड़ी बात

नियुक्तियों के नियमों और शर्तों को मंजूरी

मंत्रिमंडल ने पंजाब तीर्थ यात्रा समिति के चेयरमैन और सदस्यों, तथा पंजाब विरासत और पर्यटन प्रचार बोर्ड के सलाहकार की नियुक्ति के लिए नियमों और शर्तों को भी मंजूरी दी है।