meeting with IRP-Residents supertech ecovillage-1

Supertech Ev1: निवासियों-IRP के बीच मीटिंग..प्रमुख मुद्दे क्या रहे?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1(Supertech Ecovillage-1) में 07 मार्च 2025 को “सुपरटेक इकोविलेज 1 सोशल वेल्फेयर एसोशिएशन” इकोविलेज 1 के अधिकृत प्रतिनिधि और निवासियों के अनुरोध पर सुपरटेक प्रोजेक्ट के आईआरपी श्रीमान हितेश गोयल की टीम ने निवासियों के साथ सोसाइटी के क्लब 2 में मीटिंग की। निवासियों ने यहाँ कार्यरत मेंटेनेंस एजेंसी ग्रेविटी के काम करने के तौर तरीके पर नाराजगी जताई और उनकी कमियों को IRP के सामने उजागर किया। IRP ने ग्रेविटी मेंटेनेंस एजेंसी को सोसाइटी में मेंटेनेंस कार्य को लेकर निवासियों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश देने के साथ सोसाइटी मेंटेनेंस के लिए निवासियों द्वारा दिये जा रहे कुल प्राप्त राशि एवं खर्च का व्यौरा साझा करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी..यहां बनने जा रहा तीसरा एलिवेटेड रोड

सोसाइटी निवासी और “सुपरटेक इकोविलेज 1 सोशल वेल्फेयर एसोशिएशन” के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान निवासियों द्वारा उठाए गए मूलभूत सुविधाओं संबंधित अधूरे एवं लंबित मामले जिसके चलते निवासियों को आये दिन संकट का सामना करना पड़ता है जैसा कि बिजली इंफ्रा, बिलजी लोड बढ़ोतरी, लिफ्ट, सोसाइटी में शिफ्टिंग के नाम पर अनाधिकृत्य वसूली इत्यादि पर चर्चा हुई।

सोसाइटी में स्थित “सुपरटेक इकोविलेज 1 सोशल वेल्फेयर एसोशिएशन” के सचिव शशि भूषण शाह एवं अधिकृत प्रतिनिधि विजय चौहान, महेंद्र कुमार महेंद्रा एवं गौरव कपिल द्वारा सोसाइटी कि समस्याओं और लंबित अधूरे कार्यों कि एक सूची IRP को सौपी गई जिसमें निम्नलिखित मुद्दे प्रमुख रहे।

बिजली इंफ्रा, लिफ्ट, फायर सेफ्टी, सोसाइटी के हरित क्षेत्र पर अतिक्रमण, सुरक्षा स्टाफ एवं मेंटेनेंस स्टाफ कि कमी,  सोसाइटी के कॉमन एरिया के रख रखाव में लापरवाही इत्यादि। साथ साथ निवासियों ने IRP को सोसाइटी में एक सशक्त AOA का गठन कर सोसाइटी के मेंटेनेंस के प्रबंधन का कार्य AOA को सौंपने के मुद्दे को भी ज्ञापन के जरिये उठाया। मीटिंग में इकोविलेज 1 मेंटेनेंस का कार्यभार देख रही एजेंसी ग्रेविटी के अधिकारिओं और स्टाफ के साथ साथ भारी संख्या में इकोविलेज 1 सोसाइटी के निवासियों ने हिस्सा लिया।