CM Yogi

CM Yogi: यूपी की लड़कियों को फ्री स्कूटी देंगे CM योगी..ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

CM Yogi: योगी सरकार लड़कियों को फ्री में देगी स्कूटी, पढ़िए पूरी डिटेल

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश की लड़कियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के करोड़ों लोगों को मिलता है। अलग-अलग लोगों की आवश्यकता के मुताबिक सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को बढ़ावा देने के लिए सरकार खास तौर पर महिलाओं के लिए और बच्चियों के लिए योजनाएं योगी सरकार बनाती रहती है।
ये भी पढ़ेंः UP News: जॉब क्रिएटर बनने पर फोकस करें युवाः CM योगी

Pic Social Media

इसी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने बजट सत्र में अपने प्रदेश की लड़कियों के लिए एक नई योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत प्रदेश की लड़कियों को फ्री स्कूटी दी जाएगी। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि किन लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा और किनको नहीं मिलेगा।

रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना

यूपी सरकार ने साल 2025 के अपने बजट में महिलाओं के लिए और लड़कियों के लिए बहुत सारी सौगाते दी हैं। योगी सरकार ने साल 2025 के अपने बजट में प्रदेश की लड़कियों को स्कूटी देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्कूटी निशुल्क दी जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना (Rani Laxmibai Scooty Scheme) का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: CM योगी का बड़ा तोहफा..बनेगा हाईटेक स्कूल

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने 20 फरवरी को बजट के दौरान इस योजना का ऐलान किया। इस योजना के लिए सरकार की तरफ से 400 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। योगी सरकार की ओर से मेधावी छात्राओं को यह फ्री स्कूटी दी जाएगी।

जानिए किनको मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई इस नई योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है और इसके लिए उन्हें सहायता प्रदान करना है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में आज भी ग्रामीण क्षेत्र की बहुत सी लड़कियां ऐसी हैं जो दूर कॉलेज होने के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं। यूपी सरकार अब ऐसी मेधावी लड़कियों को स्कूटी देगी जिससे वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें योजना खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों के लिए लाई गई है। योगी सरकार की ओर से इस योजना के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं। वे छात्राएं जो 12वीं के रिजल्ट में अच्छे नंबर लेकर आएंगी उन प्रतिभाशाली छात्राओं को सरकार द्वारा फ्री में स्कूटी दी जाएगी। इस योजना में उन परिवार की लड़कियों को लाभ नहीं मिल पाएगा। जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा होगी।