Mahakumbh

Mahakumbh: वीकेंड में प्रयागराज महाकुंभ आने से पहले ये ख़बर जरूर पढ़ लें

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Mahakumbh: वीकेंड में महाकुंभ जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर

Mahakumbh 2025: अगर आप अभी तक प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) नहीं आए और अब आने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) में इन दिनों दिव्य और भव्य महाकुंभ मेला चल रहा है। मेला प्रशासन शनिवार और रविवार को भारी के भीड़ आने की संभावन से तैयारी में है। आज सुबह से ही मेला क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन (Mela Prashaasan) ने सभी पास को रद्द कर दिया है। साथ ही पूरा कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन (No Vehicle Zone) घोषित कर दिया है। इसी के साथ-साथ प्रशासन ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (Sangam Railway Station) बंद करने की भी घोषणा की है। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से सीख लेते हुए प्रशासन जरूरी सावधानियां बरत रहा हैं।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: स्वच्छता के वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ा महाकुम्भ

Pic Social Media

आपको बता दें कि महाकुंभ मेला प्रशासन (Maha Kumbh Mela Administration) ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में जाने के लिए जारी पास शनिवार और रविवार तक के लिए रद्द कर दिया है। भारी भीड़ को देखते हुए 15 और 16 फरवरी को पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन भी घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गाड़ियों को नजदीकी पार्किंग में पार्क करने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन मेला क्षेत्र में बनी पार्किंग में गाड़ियां पार्क नहीं होगीं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

16 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद

इस विषय में मेला प्रशासन ने दिशा निर्देश भी जारी किया है। कुंभ मेले में सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। वहीं, रेलवे ने भी भारी भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन 16 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। बता दें कि वीकेंड की वजह से महाकुंभ नगर में शुक्रवार की सुबह से काफी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी और आज भारी भीड़ है।

ये भी पढे़ंः Mahakumbh 2025: उत्तराखंड में UCC लागू करने पर संतों ने किया CM धामी का सम्मान

Pic Social Media

वीकेंड पर भारी भीड़

प्रयागराज में लगे महाकुंभ स्नान के लिए संगम स्टेशन पर पहुंची रही भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया गया। यह स्टेशन संगम के सबसे पास है। यहां 16 फरवरी तक सभी तरह की एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा से पहले उमड़ी भीड़ के चलते 9 फरवरी को ही प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक के लिए बंद किया गया था, जिसे बढ़कर अब 16 फरवरी तक कर दिया गया है।