Noida Expressway पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Noida Expressway: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर दलित प्रेरणा स्थल के पास पेयजल पाइपलाइन (Pipeline) के रिपेयर का काम के कारण ट्रैफिक डायर्वजन (Traffic Diversion) रहेगा। डीसीपी यातायात (DCP Traffic) लखन सिंह यादव ने जानकारी दी कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की एक्सप्रेसवे पर लगभग सात मीटर की चौड़ा और 30 मीटर लंबा हिस्से पर काम होगा। 14 फरवरी की रात 11 बजे से 17 फरवरी की सुबह चार बजे तक रिपेयरिंग का काम होना प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वाले 16 फ़रवरी की तारीख़ नोट कर लीजिए

इस समय के दौरान ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से होकर भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से रूट डायवर्जन का पालन करने की अपील की है। किसी भी तरह की समस्या होने पर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 14 से 17 फरवरी तक यह डायवर्जन रूट जारी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida में यहां बनेगा FOB..दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे वालों को भी होगा फायदा
ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
परी चौक (Pari Chowk) से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर 18 की तरफ जाने वाला ट्रैफिक महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 बोटनिकल गार्डन होकर आगे भेजा जाएगा।
कालिंदी कुंज की तरफ से डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर 18 की तरफ जाने वाला ट्रैफिक यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 बोटनिकल गार्डन होकर आगे भेजा जाएगा।
परी चौक की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर सरिता विहार की तरफ जाने वाला ट्रैफिक चरखा गोल चक्कर से कालिंदी होकर आगे भेजा जाएगा।
आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सकुशल पास कराया जाएगा।
नोएडा एक्सप्रेस वे को ब्रेकडाउन चालान एरिया किया गया घोषित
आपको बता दें कि नोएडा में ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए नोएडा एक्सप्रेस वे को ब्रेकडाउन चालान एरिया घोषित किया गया है। इस नियम के अनुसार यदि किसी यात्री की गाड़ी एक्सप्रेस वे पर खराब हो जाती है और गाड़ी के कारण ट्रैफिक जाम लगता है, तो उस गाड़ी का चालान किया जाएगा। अगर एक्सप्रेस- वे पर कोई गाड़ी खराब होकर बीच रास्ते में रुक जाती है, तो गाड़ी के मालिक पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 201 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा, जिसमें 5,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक का जुर्माना होगा। बता दें, ये एक्सप्रेस वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ता है।

