सड़क सुरक्षा फोर्स ने दिसंबर 2024 तक 669 घटनाओं पर पहुंचकर 542 घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सड़क सुरक्षा फोर्स (Road Safety Force) ने दिसंबर 2024 तक 669 घटनाओं पर पहुंचकर 542 घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर बहुमूल्य जीवन बचाया। सीएम मान ने पंजाब सरकार (Punjab Government) की पहल के तहत सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जीवन बचाने में मदद मिल रही है।
ये भी पढ़ेः CM Mann: दिल्ली पुलिस पर बरसे पंजाब के सीएम मान..कहा सीएम आवास पर रेड सोची समझी साजिश

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सड़क सुरक्षा बल के जवान 24×7 ड्यूटी पर तैनात
आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा बल (Road Safety Force) के तहत पंजाब सरकार (Punjab Government) ने विशेष रूप से ‘एंजल स्कीम’ और ‘रोड सेफ्टी फोर्स’ का गठन किया है, जो अब तक सड़क दुर्घटनाओं के दौरान लोगों की मदद में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इस फोर्स के तहत पंजाब के बरनाला जिले में 7 गाड़ियां 24×7 ड्यूटी पर तैनात की गई हैं, जो दुर्घटना के घटनास्थल पर तुरंत पहुंचती हैं और घायलों को प्राथमिक उपचार देती हैं।
इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल-112 और पीसीआर पार्टियां तैनात
सड़क सुरक्षा बल (Road Safety Force) के साथ ही पंजाब के बरनाला जिले में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल-112 के तहत 6 वाहन ड्यूटी पर लगाए गए हैं और शहर में 5 पीसीआर पार्टियां नियुक्त की गई हैं। इन सभी उपायों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी आई है।
ये भी पढ़ेः Punjab: भगवंत मान सरकार ने उघोगों को दी बड़ी राहत, जारी हुआ यह आदेश
सड़क सुरक्षा बल में 1600 कर्मियों की तैनाती
पंजाब में कुल 1600 पुलिस कर्मियों को सड़क सुरक्षा बल (Road Safety Force) में तैनात किया गया है, और प्रत्येक 30 किलोमीटर की दूरी पर एक सड़क सुरक्षा वाहन तैनात किया गया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की इस पहल से सड़क सुरक्षा में सुधार आया है और लोगों की जान बचाने में सफलता मिल रही है।

