Supertech Ev1: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से सामने आ रही है। जहां 5-6 बाहरी लड़के गेट नंबर-2 से अंदर आते हैं और रैंप के सामने बैठे लड़के को पीटकर चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Supretech EV1: कल इन टावरों में नहीं आएगा पानी!

वो तो शुक्र है कि लड़के के पिताजी ऐन मौके पर गाड़ी से आते हैं और जैसे ही देखते हैं कि कुछ गुंडे एक बच्चे को मार रहे हैं वो वहीं गाड़ी रोककर बच्चे को बचाने लगते हैं। उन्हें ये भी पता नहीं होता कि गुंडे उनके बच्चे को ही मार रहे थे। हालांकि कुछ ही मिनटों में गुंडे बच्चे की बुरी तरह पिटाई करके फरार हो जाते हैं। आरोपी कौन हैं और इसके पीछे का सच क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन—
बड़ा सवाल ये कि
गेट नंबर-2 पर मौजूद गार्ड ने गुंडों को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की?
कोई भी बाहरी आदमी सुपरटेक के गेट नंबर2 से अंदर कैसे घुस गया?
गेट नंबर 2 पर मौजूद छोटे एंट्री गेट पर कोई भी गार्ड क्यों नहीं रहता?
किसी भी बाहरी आदमी की एंट्री-एग्जिट की जांच गेट नंबर 2 पर नोट क्यों नहीं की जाती?
गेट नंबर-2 पर गाड़ी वालों से तो पूछताछ होती है लेकिन जो पैदल घुसते हैं उनसे पूछताछ करने वाला कोई नहीं होता?

शोर-शराबे के बीच पुलिस मौके पर पहुंची है। गार्ड रूम का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि ये यहां रहने वाले हजारों लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं तो क्या है।

