Punjab: मेला माघी के अवसर पर विधानसभा कुलतार संधवां पहुंचे गुरुद्वारा टूटी गंडी साहिब
Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर और कैबिनेट मंत्रियों ने माघी पर्व के मौके पर गुरुद्वारा टूटी गंडी साहिब, श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) में माथा टेकनें पहुंचे। पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवां (Speaker Kultar Sandhwan) के अलावा, जिन मंत्रियों ने श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) में माथा टेका उनमें नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री और संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर भी उपस्थित थे। इन लोगों ने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ेंः Amritsar में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM Mann, बोले- कवि सुरजीत पातर के नाम से बनाएंगे सेंटर
आपको बता दें कि गुरुद्वारे की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी रात लंगर परोसा गया। इस पावन दिवस पर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की माता हरपाल कौर ने भी गुरुद्वारा साहिब में मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ेंः Punjab: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

सभी सड़कों पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसके लिए पंजाब पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिससे दूर-दराज से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। घोड़ा बाजार में एक विशेष घोड़ा मेला भी आयोजित किया गया, जहां विभिन्न लोग और व्यापारी अपने घोड़े, पक्षी, विभिन्न नस्लों के कुत्ते और अन्य जानवर प्रदर्शन के लिए लेकर आए।

