शाहरुख़..सलमान, अमिताभ को लेकर बड़ी ख़बर

बिजनेस
Spread the love

एक फ़ैसला और सब कुछ ख़त्म..ऐसा ही कुछ किया ट्विटर के मालिक इलॉन मस्क ने। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को सभी लीगेसी वेरिफाइड खातों से ब्लू टिक हटा दिए.

अब ट्विटर पर दिखने वाले उपयोगकर्ता जिनके पास वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क हैं, उन्होंने ट्विटर ब्लू सर्विस सब्सक्राइब किया है और इसके लिए भुगतान कर रहे हैं, जिसकी लागत वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह और आईओएस व एंड्रॉइड पर इन-ऐप यूजर्स के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह है.

ट्विटर के लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटाने के फैसले के कारण शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई बी-टाउन हस्तियां, क्रिकेटरों विराट कोहली और रोहित शर्मा और सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे राजनेताओं ने अपने सत्यापित ब्लू टिक खो दिए हैं. इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ‘नोटेबल’ कैटेगरी के अंतर्गत बिना किसी चार्ज के वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क देता था.

बिग बी ने ट्विटर के मालिक से की ये गुजारिश

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बीती रात एक पोस्ट किया. बिग बी का ये पोस्ट ट्विटर के मालिक के नाम है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं.’