Punjab

Punjab: सांसद मीत हेयर ने लोकसभा में उठाया राजपुरा-चंडीगढ़ रेल लिंक का मुद्दा

पंजाब
Spread the love

सांसद मीत हेयर बोले- मालवा के लोग नहीं जुड़े, केंद्र जमीन अधिग्रहित का हवाला देती

Punjab News: पंजाब के संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hayer) ने लोकसभा में मालवा क्षेत्र को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए राजपुरा-चंडीगढ़ रेल लिंक (Rajpura-Chandigarh Rail Link) बनाने का मुद्दा उठाया। मीत हेयर (Meet Hayer) ने सदन में रेल संबंधी एक विधेयक पर बहस करते हुए कहा कि रेल सामान्य जनता के लिए सबसे सस्ता और सरल परिवहन का साधन है, जिससे आम आदमी को लाभ होता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मुक्तसर में बनेगा पहला PRTC सब-डिपो, सोलर प्रोजेक्ट से 97 लाख की बचत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hayer) ने बताया कि आजादी के 77 साल बाद भी मालवा के लोग राजधानी चंडीगढ़ से रेल मार्ग द्वारा नहीं जुड़ पाए हैं और इसके लिए केवल राजपुरा और चंडीगढ़ को जोड़ने के लिए रेल लिंक की आवश्यकता है। सांसद मीत हेयर ने केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण का हवाला दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि सड़क बनाने के लिए भूमि एक्वायर की जा सकती है, तो सरकारी रेल सेवा के लिए ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) और खिलाड़ियों को दी जा रही रियायतें बंद करने का मामला भी उठाया और इसे दोबारा शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को भी इस रियायत के दायरे में लाने का सुझाव दिया।

सांसद मीत हेयर ने रेल नेटवर्क (Railway Network) के विस्तार की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आजादी के बाद केवल 15,000 किलोमीटर नई रेल लाइनों का विस्तार किया गया है। उन्होंने बरनाला-संगरूर में हाई-स्पीड रेल चलाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के गांव खुशहाल तो पूरा राज्य खुशहाल: CM Mann

सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hayer) ने सरकार द्वारा रेल सेवाओं के निजीकरण की ओर बढ़ते रुझानों पर चिंता जताते हुए कहा कि जैसे अन्य सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया गया है, वैसे ही रेलवे सेवाओं को भी सुरक्षित रखना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान योजना के तहत सस्ती हवाई सेवाओं के जो वादे किए गए थे, वे पूरे नहीं हो सके, इसलिए सरकारी रेल सेवाओं को मजबूत करना देशवासियों के लिए स्थायी और जनहितकारी उपाय होगा।