report abour cambridge school noida

Noida News: Cambridge School से एक और बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के सेक्टर 27 में मौजूद कैंब्रिज स्कूल(Cambridge School) इन दिनों चर्चा में है। वजह है साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने 50 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को नामित किया है। जिनमें मुख्य आरोपी, घटना को दबाने वाला कार्यालय प्रशासक और क्लास टीचर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: इस सोसायटी में आग से पूरा फ्लैट स्वाहा!

pic-social media



खबर की डिटेल जानिए

करीब डेढ़ माह पहले कैंब्रिज स्कूल में पढ़ने वाली तीन वर्षीय मासूम बच्ची अचानक गुमसुम रहने लगी। इसके चलते उसके परिजनों ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने का निर्णय लिया। जहां पता चला कि स्कूल में काम करने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। इसके बाद पीड़ित बच्ची के परिवार ने सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निठारी निवासी नित्यानंद को गिरफ्तार किया। जो स्कूल में स्वीपर के रूप में कार्यरत था।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: इतनी क्रूर महिला आपने नहीं देखी होगी!

स्कूल के खिलाफ पेरेंट्स का प्रदर्शन
बच्ची के साथ छेड़छाड़ के बाद उसके अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना को छिपाने में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की। क्लास टीचर मधु मेनघानी और कार्यालय प्रशासक दयामय महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीसीपी रामबदन सिंह का बयान
डीसीपी रामबदन सिंह ने इस मामले की अपडेट देते हुए कहा कि पीड़ित बच्ची को शीघ्र न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस ने साक्ष्य और 12 गवाहों के आधार पर 50 पन्नों का आरोप पत्र तैयार किया है। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि न्यायालय में जल्द ही आरोप तय किए जाएंगे और उसके बाद केस की सुनवाई शुरू होगी।

ANSPA का क्या है रूख

पूरे मामले पर ANSPA(All Noida Students Parents Association) के महासचिव के अरुणाचलम में नोएडा पुलिस की कार्रवाई को सही बताया और चार्जशीट का स्वागत किया। अरुणाचलम का मानना है कि इस पूरे मामले में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके।