Delhi Metro

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के मोबाइल एप पर नई सुविधा..ये है डिटेल

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro अपने यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रही है।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर (Journey) करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अपने यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रही है। अब दिल्ली मेट्रो के टिकट बुकिंग ऐप पर यूजर्स को एक नई सुविधा भी मिलने लगेगी। इस ऐप के माध्यम से यात्री राष्ट्रीय राजधानी में ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की देखरेख वाले स्मारकों को देखने के लिए टिकट (Ticket) भी बुक कर पाएंगे। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली और एनसीआर में आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के पर्यटकों को बिना किसी समस्या के विश्व स्तरीय यात्रा (World-Class Travel) और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है। इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ेः Delhi Airport: फ्लाइट से सफर करने वाले ये ख़बर जरूर पढ़ें

Pic Social Media

बयान के मुताबिक बुधवार को DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) और ASI के बीच एक समझौता हुआ है। जिसमें DMRC के मोमेंटम 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ASI स्मारकों की टिकटों को बेचने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस सहयोग समझौते के अनुसार, ASI और DMRC दोनों मिलकर संयुक्त रूप से एक एकीकृत QR-आधारित टिकटिंग प्रणाली विकसित और कार्यान्वित करेंगे, जिसके माध्यम से दिल्ली मेट्रो सेवाओं के साथ-साथ ASI द्वारा प्रबंधित स्मारकों में एंट्री मिल सकेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके साथ ही समझौते के तहत दोनों संगठन दिल्ली की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage) को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे और इसके लिए सार्वजनिक अभियान, संयुक्त आयोजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म सहित समन्वित प्रयास करेंगे।

आगे कहा गया कि यह सहयोग पर्यटकों और आम जनता को एकीकृत टिकटिंग समाधान (Integrated Ticketing Solution) के माध्यम से आसान और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करेगा, जो मेट्रो यात्रा और स्मारक प्रवेश दोनों को कवर करता है। डीएमआरसी एएसआई (DMRC ASI) की टिकटिंग प्रणाली को अपने ऐप में एकीकृत करेगा और पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी वाले एएसआई साइनेज और स्टैंडीज़ की स्थापना के लिए जगह भी देगा।

ये भी पढ़ेः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वाले ख़बर पढ़ लीजिए

बयान के अनुसार DMRC और ASI के बीच यह समझौता पर्यटकों और आम जनता को एकीकृत टिकटिंग समाधान के माध्यम से मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने और पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्मारकों में प्रवेश देने, दोनों में आसान और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करेगा।