PSEB ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है।
PSTET Admit Card 2024: पंजाब स्कूल एडमिशन बोर्ड (PSEB) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने पंजाब की शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस का रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कब व कैसे होगी परीक्षा?
पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Punjab State Teacher Eligibility Test) का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। PSTET के प्रत्येक पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
बता दें कि प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवार एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके हॉल टिकट एक्सेस कर सकेंगे। जो उम्मीदवार पहली से पांचवीं क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 देना होगा, जबकि जो उम्मीदवार छठी से आठवीं क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 2 देना होगा।
दोनों सेट की कक्षाओं को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को दोनों पेपर देने होंगे। दोनों पेपर में 30 अंकों का एक अनिवार्य बाल विकास और शिक्षाशास्त्र सेक्शन शामिल होगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को दो भाषा के पेपर भी देने होंगे जिनमें से प्रत्येक 30 अंकों का होगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: स्टूडेंट्स के लिए पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है फैसला?
ऐसे करें PSTET Admit Card डाउनलोड
उम्मीदवार यहां बताए गए चरणों का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट से पीएसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं।
- होमपेज के बाईं ओर ‘Login’ सेक्शन तक स्क्रॉल करें।
- ‘PSTET Admit Card Download’ लिंक पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- अपना पीएसटीईटी एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें।