Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं। मान सरकार अब सर्दी को देखते हुए बेघर लोगों और भिखारियों के लिए आश्रय प्रदान करने का काम कर रही है। सीएम मान (CM Mann) के नेतृत्व में काम कर रही डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी (Sakshi Sahni) ने सर्दियों के आगमन के मद्देनजर जिले में बेघर व्यक्तियों और भिखारियों (Beggars) को आश्रय प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: स्टूडेंट्स के लिए पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है फैसला?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
रेन बसेरा स्थापित करने का दिया निर्देश
आपको बता दें कि एमसी अधिकारी (MC Officials) और एडीसी यूडी को अमृतसर के गोल बाग में यात्री निवास में 25 बेड, गोलबाग में रेन बसेरा (Rain Basera) में 100 बेड और रामदास, अजनाला, मजीठा, राजासांसी, जंडियाला गुरु, राया नगर परिषदों में 1-1 रेन बसेरा स्थापित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास नगर परिषदों में आश्रयों के मैनेजमेंट की देखरेख करेंगे, जबकि अमृतसर नगर परिषद शहर के भीतर आश्रयों को संभालेगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन आश्रयों में बिस्तर, गर्म कंबल, शौचालय और बाथरूम की सुविधा जैसी सुविधाओं का बीमा किया जाएगा।
जरूरतमंद व्यक्तियों को आश्रय स्थलों के बारे में बताएं
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी (Sakshi Sahni) ने कहा कि सड़कों पर सोने वाले भिखारियों की पहचान करें और उन्हें आश्रय गृहों में पहुंचाएं। लोगों से अपील की गई कि वे जरूरतमंद व्यक्तियों को इन आश्रय स्थलों (Shelter Sites) के बारे में बताएं, जिससे उन्हें सर्दियों के दौरान सुरक्षित और गर्म आवास उपलब्ध हो सके।