Punjab Police Constable Result 2024 परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब उम्मीदवारों के लिए खत्म होने वाला है।
Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब उम्मीदवारों के लिए खत्म होने वाला है। पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड (Punjab Police Recruitment Board) ने यह स्पष्ट किया है कि वह जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) के नतीजे घोषित करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने परिणाम पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत: Harpal Cheema
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कब जारी होंगे रिजल्ट?
पंजाब पुलिस की लिखित परीक्षा 1,746 कांस्टेबल पदों के लिए 1 से 16 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद, 21 अगस्त 2024 को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी, और उम्मीदवारों से आपत्तियां भी ली गई थीं। अब, पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे घोषित करने की योजना बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक, नवंबर 2024 तक नतीजे जारी होने की संभावना है, हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले, पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Punjab Police Constable Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, पंजाब पुलिस मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी।
- लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
- अपना रोल नंबर चेक करें और PDF फाइल को भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें।
ये भी पढ़ेः Punjab के NRI नागरिकों के लिए मान सरकार की डिजिटल सेवाएं
दूसरे चरण में बुलाए जाएंगे सफल उम्मीदवार
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) के दूसरे चरण, यानी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवारों की हाइट, सीना, वजन आदि मापा जाएगा, साथ ही दौड़ भी करवाई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित ताजा अपडेट के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।