चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो जाए तथा एसवाईएल का पानी मिल जाए – अनिल विज
“अन्यथा तब तक जितना उनका (पंजाब) चंडीगढ़ है उतना ही हमारा (हरियाणा) भी है” – विज
गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती पर विज ने सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई व शुभकामनाएं
“जनता ने जो इनकी (भूपेंद्र सिंह हुड़्डा) पतंग काट दी वो अब संभल नहीं पा रहे हैं” – विज
संविधान तो गांधी परिवार ने नहीं पढ़ा हुआ है, हमने पढ़ा हुआ है और हमें अच्छी तरह से पता है” – विज
पहले चंद्रमा पर हमारा यान नहीं उतरा था हमने उतार कर दिखा दिया – विज
Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज फिर चंडीगढ़ पर पंजाब की दावेदारी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “पंजाब को गलतफहमी हो रही है, उन्हें पंजाब और हरियाणा के इतिहास का ज्ञान नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि चंडीगढ़ तभी पंजाब का हिस्सा हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को दे दिया जाए और एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिल जाए। “अगर ऐसा नहीं होता, तो जितना चंडीगढ़ पंजाब का है, उतना ही हरियाणा का भी है,” विज ने कहा।
ये भी पढ़े: CM Nayab Saini ने विधानसभा सत्र में शोक प्रस्ताव पढ़े, परिवारों के प्रति संवेदना जताई
आज, गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस होने के कारण, अनिल विज ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि “आज धरती पर गुरु नानक देव जी का अवतरण हुआ था और उनकी 555वीं जयंती है।” उन्होंने इसे एक बहुत पवित्र दिन बताया और सभी को शुभकामनाएं दीं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा, “जनता ने उनकी (हुड्डा) पतंग काट दी है और अब वे संभल नहीं पा रहे हैं।” विज ने कहा, “अब उन्हें हार हज़म नहीं हो रही है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “जनता ने उन्हें (हुड्डा) दुत्कार दिया है और अब वे इसे सहन नहीं कर पा रहे हैं।”
केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संविधान पर दिए गए बयान पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी को संविधान का ज्ञान नहीं है, क्योंकि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने संविधान की धज्जियां उड़ाकर आपातकाल लगाया था।” विज ने यह भी कहा, “राहुल गांधी जी, आपको यह जानना चाहिए कि आपकी दादी ने 1975 में संविधान की सारी शक्तियां समाप्त कर दी थीं, डेढ़ लाख लोगों को जेल में डाला था, आपातकाल लगाया था, और लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया था।” विज ने जोर देते हुए कहा, “संविधान तो गांधी परिवार ने नहीं पढ़ा, हमने पढ़ा है और हमें पूरी जानकारी है।”
ये भी पढ़ेः CM Nayab Saini ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-देश को तोड़ने का काम करती कांग्रेस
अखिलेश यादव के चंद्रमा पर यान भेजने के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा, “बहुत कुछ पहले नहीं होता था, लेकिन अब कई ऐसे प्रबंध किए गए हैं। पहले चंद्रमा पर हमारा यान नहीं उतरा था, हमने उतार कर दिखा दिया। तो अखिलेश यादव जी, हम वह भी करके दिखा देंगे।”