Greater Noida West की इस सोसाइटी में मंदिर निर्माण का विरोध करने पर एक युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में मंदिर निर्माण (Temple Construction) का विरोध करने पर एक युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में युवक के साथ 2 लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में पुलिस (Police) ने उल्टा उसे ही थाने में पूरी रात बैठाए रखा और जबरन समझौता कराकर छोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida: आख़िर किस बात से परेशान हैं सेक्टर 3 के रेजिडेंट्स?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 स्थित CRC सबलिमिस सोसाइटी (CRC Sublimis Society) का है। विवेक भाटिया परिवार के साथ सीआरसी सबलिमिस सोसायटी में रहते हैं। वह पेशे से कारोबारी हैं। उनका फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर है। विवेक के अनुसार उनकी सोसायटी में RSS से जुड़े कुछ लोग जबरदस्ती मंदिर निर्माण करना चाहते हैं। इसे लेकर इन लोगों ने उनके घर के सामने ही टेंट लगाकर मूर्ति लगा दी है।
जबकि वह घर के सामने मंदिर (Temple) नहीं चाहते हैं। इसी बात को लेकर 2 सप्ताह पहले सोसायटी में रहने वाले RSS से जुड़े मनोज, समीर शर्मा समेत 3 लोग उनसे बात कर रहे थे। सोसायटी में ही उनकी बात चल रही थी। तभी मनोज और उसके साथी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर पहुंचे निवासियों ने उन्हें किसी तरह आरोपियों से बचाया।
पीड़ित विवेक ने आगे बताया कि घटना के बाद वह इसकी शिकायत करने थाना बिसरख (Police Station Bisrakh) पहुंचे। वहां पहले से ही एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एक व्यक्ति बैठा था और उन्होंने पुलिस को मारपीट की सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) दिखाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने उनकी फरियाद नहीं सुनी, उल्टा उसे ही रातभर थाने में बैठाए रखा। विवेक ने बताया कि अगले दिन पुलिस ने उनका आरोपियों से जबरदस्ती समझौता कराया। जिसके बाद वह थाने से घर जा सके।
प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस
सोसायटी में मंदिर निर्माण को लेकर निवासियों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 9 मई 2024 को नोटिस जारी किया था। प्राधिकरण ने मंदिर के निर्माण को अवैध बताते हुए 15 दिन के अंदर हटाने का आदेश दिया था। लेकिन आज तक मंदिर को नहीं हटाया जा सका।
ये भी पढ़ेः Greater Noida से गुरुग्राम..घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा
पीड़ित का आरोप है कि कुछ लोग सोसायटी (Society) का माहौल खराब करना चाहते हैं। बिल्डर भी आरोपियों के दबाव में है। नोटिस जारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) का कहना है कि वीडियो एक माह पुराना है। मामले में कार्रवाई हो चुकी है।