Punjab के लोगों के लिए अच्छी खबर है। हलवारा एयरपोर्ट का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। हलवारा एयरपोर्ट (Halwara Airport) का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। बता दें कि हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Halwara International Airport) से उड़ानें शुरू होने में अभी करीब 2 महीने और लगेंगे। इससे जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस महीने भी प्रोजेक्ट (Project) का काम पूरा नहीं हो पाएगा और उम्मीद है कि नए साल तक हलवारा एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab-Haryana Ring Road Project: पंजाब-हरियाणा रिंग रोड पर चल रहा तेजी से काम, इन शहरों को होगा फायदा
PWD विभाग द्वारा निर्माण एजेंसियों के माध्यम से क्रियान्वित किए जा रहे इस प्रोजेक्ट की कई डेडलाइन पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। दिसंबर के अंत तक एयरपोर्ट को आम जनता के लिए खोला जा सकता है। पहले चरण में घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। यहां 172 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे। हलवारा में बना एयरपोर्ट 161.28 एकड़ में फैला है।
इस क्षेत्र में बना टर्मिनल एरिया 2 हजार वर्ग मीटर है। जमीन को छोड़कर कुल प्रोजेक्ट लागत करीब 70 करोड़ रुपये है। PWD द्वारा 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। अब भारतीय वायुसेना द्वारा 10 प्रतिशत काम किया जाना बाकी है। सुरक्षा कारणों से इस काम में समय लग रहा है।
एयरपोर्ट के मौजूदा काम की स्थिति
अभी तक टर्मिनल, लाइटिंग, शौचालय, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), बागवानी, रनवे, टैक्सीवे, सुरक्षा व्यवस्था और अनाउंसमेंट सिस्टम समेत लगभग हर काम पूरा हो चुका है। टर्मिनल पर लगाए गए एयर कंडीशनिंग सिस्टम की टेस्टिंग हो चुकी है और ये टेस्टिंग भी सफल रही। अब सिर्फ डेल्टा लिंक तैयार होना बाकी है। इसके साथ ही एप्रन और रनवे लिंक पर सुरक्षा बेल्स सिस्टम लगाया जाना बाकी है।
प्रोजेक्ट का 90% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट के अंदर सिविल वर्क पूरा हो चुका है। लिंक टैक्सीवे का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब लिंक टैक्सीवे के दूसरे चरण के काम को शुरू करने के लिए भारतीय वायुसेना की हरी झंडी का इंतजार है।
बता दें कि हलवारा में अत्याधुनिक सिविल एयर टर्मिनल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पहले ही 50 करोड़ रुपए जारी कर चुके हैं।