Maa Vaishno Devi जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रजिस्ट्रेशन कराने में अब नहीं होगी परेशानी
Maa Vaishno Devi: अगर आप भी इस बार नवरात्र के दौरान श्री माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन करने जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Vaishno Devi Shrine Board) ने मां के भक्तों की किसी भी प्रकार की समस्या न और भारी भीड़ को देखते हुए यात्रा पंजीकरण में बड़ा बदलाव किया है। श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के इस फैसले से मां के भक्तों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि शारदीय नवरात्र को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने कटड़ा रेलवे स्टेशन (Katra Railway Station) स्व पंजीकरण बूथ लगाया है। इसका इस्तेमाल आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकेंगे।
ये भी पढे़ंः कब लगेगा Surya Grahan, किन बातों का रखें ध्यान, जानिए सब कुछ…
अच्छी बात यह है कि श्रद्धालुओं को बस रजिस्ट्रेशन का क्यूआर कोड मशीन (QR Code Machine) पर लगाना होगा और वेंडिंग मशीन से उन्हें आरएफआइडी कार्ड जारी हो जाएगा। इसके साथ ही कटड़ा रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ रजिस्ट्रेशन सेंटर भी खोल दिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन
श्राइन बोर्ड ने इसके लिए 8 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाएगा। बात करें अभी की तो श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) रेलवे स्टेशन पर हैं। नवनिर्मित दो मंजिला वातानुकूलित आधुनिक यात्रा रजिस्ट्रेशन सेंटर की पहली मंजिल पर रजिस्ट्रेशन केंद्र है। यह केंद्र पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं को समर्पित होगा। भूतल पर वेटिंगरूम और शौचालय है। इस हाल में एक ही समय 500 से 700 श्रद्धालु विश्राम कर सकते हैं। बता दें कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Himachal में 56 साल पहले हुआ था प्लेन क्रैश..अब मिले 4 शव
बदल गया कार्ड का रंग
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरएफआइडी यात्रा कार्ड के रंग में भी बदलाव किया गया है। अब तक चल रहे यात्रा कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा। नया यात्रा कार्ड लाल और पीले रंग का जारी किया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक इसको मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अपडेट किया गया है। नए यात्रा कार्ड से वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हर पल श्रद्धालुओं की ट्रैकिंग हो सकेगी। इसके लिए भवन और आधार शिविर कटड़ा में भी सुरक्षा रूम भी बनाया गया है।
फ्री में मिलेगी बैटरी कार सेवा
नवरात्र के समय दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और बीमार श्रद्धालुओं के लिए तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के मुख्य बस अड्डा पर स्थापित निहारिका कॉम्पलेक्स में संपर्क करना होगा। दिव्यांग जनों को फ्री बैटरी कार सेवा विशेष दर्शन की सुविधा लगातार मिल रही है। नवरात्र पर दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा-पालकी की सुविधा श्राइन बोर्ड फ्री में उपलब्ध करवाएगा।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि ट्रेन से कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में पूरी तरह से आधुनिक वातानुकूलित यात्रा पंजीकरण केंद्र खोला गया है। यहां तुरंत आधुनिक आरएफआइडी यात्रा कार्ड मिल सकेंगे। यात्रा और दर्शन सुलभ बनाने के लिए कई विशेष पहल की गई है।